सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने सोमवार को ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया। उन्होंने हिसार घग्गर मल्टीपर्पज ड्रेन से हुए जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान सांसद ने गुडियाखेड़ा गांव में घग्गर ड्रेन के टूटने से प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया। खेतों में भरे पानी से तैयार फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं। सैलजा ने कहा कि सरकार द्वारा घोषित 15 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा बहुत कम है। नरमा और कपास की फसलों के लिए कम से कम 60-75 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा मिलना चाहिए। भाजपा की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे किसान उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की लापरवाही के कारण किसानों को यह नुकसान उठाना पड़ा है। समय पर ड्रेन की मरम्मत और मजबूती का काम किया होता तो यह स्थिति नहीं बनती। राहत कार्य भी धीमी गति से चल रहे हैं। पानी निकासी तुरंत करे सरकार सांसद के साथ ऐलनाबाद विधायक चौधरी भरत सिंह बैनीवाल और कांग्रेस की जिला प्रधान संतोष बैनीवाल भी मौजूद थीं। दौरे के दौरान लुदेसर, मानक दीवान, दडबा कलां, शाहपुरिया, शक्कर मंदोरी और निरवाण गांवों में भी जलभराव की स्थिति का जायजा लिया गया। सैलजा ने मांग की कि सरकार को तुरंत उचित मुआवजा देना चाहिए और पानी निकासी का समाधान करना चाहिए।
सिरसा में सैलजा बोली-बर्बाद फसलों का मुआवजा कम:सांसद ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया, 15 की बजाय मांगा 60-75 हजार प्रति एकड़
3