सिरसा में इलेक्ट्रिक स्कूटी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी पर हमला कर दिया गया। कर्मचारी मोहित को मुंह, नाक व शरीर पर काफी चोटें आई है। अभी उसका इलाज जारी है। घायल मोहित का आरोप है कि हमलवार भी उसके कंपनी के कर्मचारी हैं। उनके साथ पहले किसी बात को लेकर रंजिश चल रही थी। इस वजह से उस पर हमला किया। घायल कर्मचारी ने इसकी शिकायत पुलिस काे दी है। पुलिस ने घायल मोहित के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में सिरसा जिले के गांव बाजेकां निवासी मोहित कुमार ने बताया कि वह सिरसा में चाकूजा इलेक्ट्रिक स्कूटी कंपनी इंडस्ट्री एरिया में काम करता है। उसके साथ बाजेकां निवासी गांव के दोस्त रोहित व विकास भी काम करते हैं। वह तीनों एक ही बाइक से रात की शिफ्ट से काम पर आते हैं। कई दिन से उससे रख रहा था रंजिश मोहित ने बताया कि उसके गांव के नितेश व मनजीत भी उसी कंपनी में काम करते हैं। नितेश उससे काफी दिनों से रंजिश रख रहा था। वह और उसके दोस्त रोहित व विकास सभी काम की शिफ्ट खत्म करने के बाद शाम पांच बजे कंपनी से गांव जा रहे थे। जब वह गांव को आने वाले रेलवे फाटक से 200 मीटर पहले नितेश ने अपनी स्कूटी लाकर उनके बाइक के आगे लगा दी और रास्ता रोक लिया। नीचे गिराकर उसे लात-घूसों से पीटा मोहित ने बताया कि नितेश व मनजीत दोनों ही थे और दोनों ने उसे नीचे गिराकर लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया। नितेश ने लोहे की पाइप उसके नाक पर मारी और खून बहने लगा। इसके बाद उसके सिर पर चोटें मारी। दोस्तों ने आकर उसे छुड़वाया और जाते समय धमकी देकर गए कि आगे अकेला मिला तो तुझे जान से मार देंगे। इसके बाद उसे अस्पताल में दाखिल करवाया।
सिरसा में स्कूटी कंपनी के कर्मचारी पर हमला:शिफ्ट खत्म कर दोस्तों के साथ घर जा रहा था, रास्ते में घेरा
8