सिरसा में एक स्कूटी सवार के साथ लूट का छठा आरोपी भी पकड़ा गया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक के साथ मारपीट कर मोबाइल, चांदी का कड़ा व बाली लूटने की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी रमन कुमार चतरगढ पट्टी एरिया का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की और वारदात स्थल की निशानदेही करवाई। अब आरोपी ने पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि रानियां गेट निवासी योगेश कुमार ने थाना सिविल लाइन में शिकायत दी थी कि 4 जून को वह स्कूटी से अपने दोस्त को रेलवे स्टेशन छोड़कर लौट रहा था। तभी रास्ते में कुछ युवकों ने उसे रोककर झाड़ियों की तरफ ले जाकर मारपीट की। उसका मोबाइल फोन, चांदी का कड़ा व बाली लूट ली और गूगल पे से 300 रुपए भी ट्रांसफर करवा लिए। जिस पर केस दर्ज किया गया। इस मामले में पहले ही पांच आरोपी सतबीर सिंह, विनोद कुमार, अमित कुमार, सन्नी कुमार व केशव उर्फ काकू को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन (Samsung A52), चांदी का कड़ा, बाली व अन्य सामान बरामद किया गया था।
सिरसा में स्कूटी सवार से लूट का छठा आरोपी पकड़ा:रेलवे स्टेशन से आते समय रास्ता रोक, मारपीट कर फोन, गहनें ले गए
1