सिरसा जिले की डबवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान में एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 262.560 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। इसकी बाजार कीमत करीब 10 लाख रुपए है। पकड़े गए तस्कर की पहचान पंजाब के मुक्तसर साहिब जिले के किलियांवाली के कुलदीप सिंह उर्फ विक्की के रूप में हुई है। पुलिस ने उसकी हीरो स्पलेंडर मोटरसाइकिल भी जब्त की है। पुलिस को देख भागने की कोशिश डीएसपी कपिल अहलावत के मुताबिक एएनसी स्टाफ को गुप्त सूचना मिली थी। टीम ने किलियांवाली रोड स्थित पंचमुखी मंदिर चौराहे पर नाकाबंदी की। एक युवक मोटरसाइकिल पर आया। पुलिस को देख वह भागने लगा, लेकिन मोटरसाइकिल बंद हो गई और वह पकड़ा गया। तलाशी में उसकी जेब से हेरोइन मिली। पंजाब से लाकर बेचता था नशीले पदार्थ पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह खुद नशा करता है। पंजाब से हेरोइन लाकर डबवाली में बेचता है। आरोपी पर पहले भी नशा तस्करी के दो मामले दर्ज हैं। पुलिस उसे रिमांड पर लेकर नेटवर्क की जानकारी जुटाएगी। डबवाली पुलिस की तीन दिन में दूसरी कामयाबी है। 15 जुलाई को सीआईए स्टाफ ने 70 किलो 615 ग्राम डोडा पोस्त के साथ एक ट्रक ड्राइवर को पकड़ा था।
सिरसा में हेरोइन के साथ अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार:पंचमुखी मंदिर चौराहे पर नाकाबंदी, भागने की कोशिश में बाइक हुई बंद
0