सिरसा में हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) आज और कल दो दिन आयोजित होगी। कुल 22 हजार 568 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। आज (30 जुलाई) लेवल-3 की परीक्षा 21 सेंटरों पर 3 से साढ़े 5 बजे तक होगी, जिसमें 6360 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सेंटरों पर अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक सहित फेस स्क्रीनिंग भी की जाएगी। परीक्षा केंद्रों में केवल वे ही व्यक्ति प्रवेश कर सकेंगे, जिनके पास वैध प्रवेश पत्र और पहचान पत्र हो। किसी भी अनधिकृत व्यक्ति की उपस्थिति वर्जित रहेगी। सभी परीक्षा केंद्रों से 500 मीटर की परिधि में स्थित फोटोस्टेट की दुकानों और कोचिंग संस्थानों का संचालन बंद रहेगा। परीक्षा केंद्रों के आसपास के 200 मीटर क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी। HTET परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं एसडीएम राजेंद्र कुमार ने बैठक में उपस्थित ड्यूटी मजिस्ट्रेट-आब्जर्वर व परीक्षा केंद्र अधीक्षकों को निर्देश दिए कि वे परीक्षा से संबंधित सभी कार्य पूर्ण करें और कहीं कोई समस्या आए तो तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित करें। परीक्षा के लिए 4 रिजर्व समेत 44 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। फ्लाइंग स्क्वायड भी परीक्षा केंद्रों पर लगातार गश्त करेगी। 31 जुलाई को ये रहेगा शेड्यूल अगली 31 जुलाई को लेवल-2 की परीक्षा 40 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 से साढ़े 12 बजे तक आयोजित होगी। जिसमें 11703 परीक्षार्थी भाग लेंगे। लेवल-1 की परीक्षा 31 जुलाई को 15 परीक्षा केंद्रों पर शाम में 3 से साढ़े 5 बजे तक होगी, जिसमें 4505 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड ने यह सेंटर बदला था बोर्ड ने सिरसा के एक परीक्षा केंद्र सेंटर कोड 17040, सिरसा-40 पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नंबर एक को रद्द किया था। यहां के सभी परीक्षार्थियों का सेंटर अब सेंटर कोड नंबर 17042 सिरसा-42 आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल पटेल बस्ती शिफ्ट किया है। डीईओ वेद सिंह दहिया को इस परीक्षा के लिए समन्वयक नियुक्त किया है। सेंटरों के पास फोटो स्टेट की दुकानें रहेंगी बंद डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि सेंटरों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। सेंटरों के आसपास धारा 163 रहेगी। 30 जुलाई को दोपहर 12 बजे से और 31 जुलाई को परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा केंद्रों के आस-पास धारा 163 लागू रहेगी। सभी परीक्षा केंद्रों की परिधि में 200 मीटर के अंदर किसी भी प्रकार का हथियार ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। डीसी ने मंगलवार शाम को सभी अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई थी, उसी में यह तैयारी की गई। इस दौरान डिप्टी डीईओ विनोद कुमार, सुभाष कुमार सहित ड्यूटी मजिस्ट्रेट-आब्जर्वर व परीक्षा केंद्र अधीक्षक मौजूद रहे। सिरसा जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्र चौ. देवीलाल यूनिवर्सिटी सिरसा, सीएमके नेशनल कॉलेज, दिल्ली पब्लिक स्कूल, जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल, सीएमके नेशनल कॉलेज, राजकीय नेशनल कॉलेज, जीआरजी नेशनल गर्ल्स सीसी स्कूल, राजकीय महिला कॉलेज, जननायक चौधरी देवीलाल कॉलेज, राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल अनाज मंडी, लाला हंसराज फुटेज कॉलेज ऑफ लॉ। महाराजा अग्रसेन गर्ल्स स्कूल, शाह सतनाम ब्वायज स्कूल बेगू रोड, सावन पब्लिक स्कूल वेदवाला रोड, शाह सतनाम गर्ल्स स्कूल बेगू रोड, सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल, दी सिरसा स्कूल रेलवे फाटक नजदीक, विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल रानियां रोड, पीएम श्री केंद्रीय स्कूल नंबर-एक, पीएमश्री केंद्रीय स्कूल नंबर-दो। शाह सतनाम ब्वायज कॉलेज, राजेंद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस हिसार रोड, लाला जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल रानियां रोड, न्यू सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल शक्ति नगर, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मेला ग्राउंड, मिनर्वा हाई स्कूल सुरतगढ़िया चौक।
सिरसा में 22568 परीक्षार्थी देंगे HTET परीक्षा:आज लेवल-3 का एग्जाम शाम 3 बजे, सेंटरों के पास फोटोस्टेट दुकानें रहेंगी बंद
1