सिरसा जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सीआईए ऐलनाबाद को बड़ी सफलता मिली है। निरीक्षक धर्मबीर सिंह के निर्देशन में उप निरीक्षक नरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 3 किलो 120 ग्राम चूरापोस्त के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। पुलिस को देख घबराया व्यक्ति जानकारी के अनुसार 29 तारीख को पुलिस टीम जब गांव करी वाला क्षेत्र में गश्त पर थी, तब एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया। वह भागने की कोशिश करने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी की पहचान फतेह सिंह पुत्र तिर्लोक सिंह करी वाला के रूप में हुई। एनडीपीएस एक्ट के तहत केस नियमानुसार तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 3 किलो 120 ग्राम चूरापोस्त बरामद हुई। थाना रानियां प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में थाना रानियां में एनडीपीएस एक्ट की धारा 15B/61/85 के तहत मुकदमा नंबर 381 दर्ज किया गया है। नेटवर्क की तलाश में पुलिस मामले की जांच ASI मुकेश कुमार द्वारा की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। इससे पूछताछ के दौरान पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सकेगा। साथ ही अन्य दोषियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जा सकेगा।
सिरसा में 3 किलो चूरा पोस्त समेत तस्कर काबू:पुलिस की नाकाबंदी देख भागने की कोशिश, पीछा कर दबोचा
2