सिरसा में 55 करोड़ रुपए की लागत से बिजली का पुराना इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारा जाएगा। इसमें पुराने या जर्जर खंभे व तारों या लाइनों को बदला जाएगा। करीब 7 हजार नए पोल लगेंगे। साथ ही एचटी-एलटी लाइनें बदलेंगी। ओवरलोड वाले एरिया में इसका कार्य तेजी से किया जाएगा। इसका 80 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा। इसमें शहर सहित आसपास का ग्रामीण एरिया है। ऐसे में शहरवासियों के साथ ग्रामीण एरिया में भी फायदा मिलेगा। इसके बाद ओवरलोड एवं बार-बार फ्यूज उड़ने की समस्या नहीं रहेगी। मेन बाजार और पुराना बाजार एरिया में सबसे पहले काम किया जाना है। एक तरह से 40 फीडरों का काम होना है। इस समय शहर में रिवैंपड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत भी काम चल रहा है। साथ ही बिजली निगम की ओर से जगह-जगह पर मरम्मत कार्य चल रहा है। कहीं कंडक्टर बदले जा रहे हैं तो कहीं तारों को बदला जा रहा है। नई केबल बिछाई जा रही है। साथ ही फीडरों का बाइफर्केशन हो रहा है। मार्च 2026 में यह काम पूरा होना है। बाजार में जरूरत के अनुसार 9 व 11 मीटर का लगेगा पोल बिजली निगम की ओर से सब डिविजन वाइज काम करवाया जाएगा। अगर कहीं 9 मीटर या कहीं 11 मीटर का पोल लगना होगा, उसी अनुसार पोल लगाया जाएगा। ऐसी स्थिति बाजार में ज्यादा होगी, क्योंकि दुकानों के आगे शेड लगे हुए हैं। उसे देखते हुए पोल लगाया जाना है। ऑटो मार्केट में सब स्टेशन जरूरी बिजली निगम की ओर से शहर में बढ़ते ओवरलोड को देखते हुए तीन सब स्टेशन के लिए जगह की तलाश में हैं। इसके लिए नगर परिषद और जिला प्रशासन को भी अवगत करवा दिया है। एक सब स्टेशन के लिए नगर परिषद हाउस मीटिंग में ऑटो मार्केट में जगह देने के लिए सहमति बनी थी। यह एरिया ओवरलोड एरिया में आता है। निगम के अनुसार, यहां पर सब स्टेशन बनाया जाना जरूरी होगा। पुराना इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारा जाएगा : एक्सईएन बिजली निगम से सिटी डिविजन से धीरज कुमार ने बताया कि आरडीएसएस स्कीम के तहत 55 करोड़ रुपए से बिजली का पुराना इंफ्रास्ट्रक्चार सुधारा जाएगा। इसके तहत 40 लाइनों का काम होना है। जो शहर में ओवरलोड एरिया है, वहां पर पुराने या जर्जर कंडक्टर बदले जाएंगे।
सिरसा में 55 करोड़ से सुधरेगा बिजली का पुराना इंफ्रास्ट्रक्चर:7 हजार पोल व एलटी-एचटी लाइनें बदलेंगी, 80 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं को फायदा
1