सिरसा में सामान्य पात्रता परीक्षा ( CET) को लेकर 64 सेंटर बनाए गए है। इसको लेकर जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है। सभी सेंटरों का जायजा लिया गया है और सेंटरों से डिटेल मांगी गई है। यह परीक्षा 26 और 27 जुलाई को हर रोज दो शिफ्टों में होगी। करीब 15 हजार अभ्यर्थी यह परीक्षा देंगे। इस बार जिले में डबवाली में कोई सेंटर नहीं बनाया गया। कारण है कि डबवाली की सिरसा से दूरी काफी ज्यादा है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सिरसा आने के बाद डबवाली जाना पड़ता है। इसलिए वहां सेंटर नहीं बनाया। इसके चलते रानियां व ओढा में पांच और तीन कुल 8 सेंटर बनाए गए हैं। बाकी सेंटर सिरसा शहर या आसपास की जगह शामिल है। जैसे सीडीएलयू, जेसीडी और जीडी गोयंका आदि। पेपर से पहले दोबारा सेंटरों की चेकिंग होगी। विभाग के अनुसार, अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए सेंटर ज्यादा दूर नहीं बनाए गए। सिरसा के अभ्यर्थी पेपर देने के लिए हिसार जाएंगे और फतेहाबाद के अभ्यर्थी पेपर देने सिरसा आएंगे। दोनों ही जिलों से करीब 15-15 हजार अभ्यर्थी है। ऐसे में सभी का आपस में गृह जिला बदल दिया गया है। इसके चलते प्रशासन व विभाग अलर्ट रहेगा। वहीं, पेपर के चलते दो दिन स्कूलों की छुट्टी रहेगी। परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी इनके लिए प्रशासन व विभाग द्वारा परिवहन सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। अभ्यर्थियों को सेंटरों तक पहुंचाने के लिए बसें लागू की जाएगी। इन बसों पर सेंटर वाइज नोटिस चस्पा किया जाएगा, ताकि सभी का पता चल सकें। करीब 300 बसों की जरूरत होगी। इसके लिए आरटीओ और रोडवेज प्रशासन से संपर्क साधा है, ताकि स्कूली बसों को भी हायर किया जा सकें। पुलिस लाइन में बसें खड़ी की जाएगी और उनको वहां से बस स्टैंड होते हुए सेंटरों पर चलाया जाएगा। शहर में लगेंगे हेल्प डेस्क शिक्षा विभाग की ओर से सीईटी के चलते शहर में जगह-जगह पर हेल्प डेस्क लगाए जाएंगे। अगर किसी अभ्यर्थी को सेंटर न मिलने या पता न होने पर वहां तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। इसके लिए टीचरों की ड्यूटियां लगा दी है, ताकि किसी अभ्यर्थी को परेशानी न हो। यह सेंटर बनाए एमएम मैमोरियल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओढा, बीआर ग्लोबल स्कूल मोरीवाला, राजकीय कॉलेज फॉर गर्ल्स रानियां, चौ. देवीलाल स्टेट इंस्टीटयूट ऑफ इंजिनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी पानीवाला मोटा, सीएम नेशनल पीजी कॉलेज ब्लाक-ए व ब्लॉक-बी सिरसा, डीएवी सेंटनरी पब्लिक स्कूल ब्लॉक-ए, ब्लॉक-बी सिरसा, दिल्ली पब्लिक स्कूल, डा. अंबेडकर भवन प्रथम तल सीडीएलयू, जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल मोरीवाला, राजकीय गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल रानियां। डायमंड सीनियर सेकेंडरी स्कूल रानियां, राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिरसा ब्लॉक-ए व ब्लॉक-बी, राजकीय नेशनल पीजी कॉलेज ब्लॉक-ए व ब्लॉक-बी सिरसा, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल खैरपुर, राजकीय वूमन कॉलेज ब्लॉक-ए व ब्लॉक-बी सिरसा, राजकीय सीनियर सेकेंडी स्कूल फरवाईं कलां, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल रानियां, द गुरुकुल स्कूल रानियां, होलीस्टिक इंस्टीटयूट आफ हेल्थ साइंस खैरपुर। जेएमसीडी बीईडी कॉलेज सिरसा, जेएनसीटी इंजीनियरिंग कॉलेज व एमबीए कॉलेज सिरसा, जेएनसीडी मेमोरियल कॉलेज बरवाला रोड व जेएनसीटी फार्मेसी कॉलेज बरनाला, लाला हंसराज पुटेला कॉलेज आफ एसईएस परिसर सीएमके रोड, लाला जगन्नाथ पब्लिक स्कूल, लोर्ड शिवा कॉलेज आफ फार्मेसी, महाराजा अग्रसेन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्लॉक-ए व ब्लॉक-बी सिरसा सिरसा, पीएम श्री केंद्रीय विश्वविद्यालय नंबर एक व नंबर दो हिसार, प्रोडिफेंस मॉडल स्कूल बाजेकां। राजेंद्रा इंस्टीटयूट, सतलुज पब्लिक स्कूल, सावन पब्लिक स्कूल, सेठ सागर मल जैन स्कूल नोहरिया बाजार, शाह सतनाम जी ब्वायज कॉलेज ब्लॉक-ए व ब्लॉक-बी सिरसा, शाह सतनाम ब्वाजय स्कूल ब्लॉक-ए व ब्लॉक-बी सिरसा, शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल ब्लॉक-ए व ब्लॉक-बी सिरसा, शाह सतनाम जी ब्वाजय कॉलेज ब्लॉक-ए व ब्लॉक-बी सिरसा, श्री राम न्यू सतलुत सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिरसा। सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिरसा, माता हरर्की देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओढा, सेंट जोंसफ इंटरनेशनल स्कूल, टगौर भवन प्रथम, सेकेंड, तृतीय फ्लोर सिरसा, द विजडम स्कूल डबवाली रोड, विवेकानंद बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिरसा आदि।
सिरसा में 64 सेंटरों पर होगा CET:26-27 जुलाई को दो शिफ्टों में, 15 हजार देंगे पेपर, डबवाली में नहीं बनाया सेंटर
5