सिरसा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी-2025) के लिए सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए एजेंसी से कोलकाता की टीम आई है। जिले में 64 सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें से 39 सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं। बाकी सेंटरों पर वीरवार शाम तक कैमरे लग जाएंगे। इन कैमरों के माध्यम से हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) स्वयं सेंटरों का लाइव मॉनिटर करेगा। एचएसएससी की हर एक्टिविटी पर नजर रहेगी। डिप्टी डीईओ सुभाष फुटेला के अनुसार, शिक्षा विभाग की टीम आज वीरवार को इन सेंटरों का दोबारा जायजा लेगी। अगर कहीं सेंटर पर जैमर, मेटल डिटेक्टर और सीसीटीवी सहित जो खामियां मिलेगी, उसे पूरी की जाएगी। इसके अलावा जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की तैयारियों पर आज से HSSC की चौकसी बढ़ जाएगी। सेंटरों से टीचरों की डिटेल मांगी है। इसके बाद उन सभी टीचरों की ड्यूटी लगाने से पहले वेरिफिकेशन होगी और उसी अनुसार ड्यूटियां तय होगी। इसको लेकर वीरवार शाम 3 बजे पंचायत भवन में डीसी की अध्यक्षता में मीटिंग होनी है। इसमें एचएसएससी के सदस्य सुभाष चंद्र उपस्थित होंगे। बैठक में जिला के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही केंद्र अधीक्षक, फ्लाइंग स्क्वायड के सदस्य, ड्यूटी मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे।। इसके लिए सभी सेंटरों के सुपरिटेंडेंट को बुलाया है। उनको पेपर करवाने से लेकर अन्य व्यवस्था के बारे में बताया जाएगा। प्राइवेट बसों की संख्या बढ़ाई विभाग के अनुसार, प्राइवेट बसों की संख्या भी बढ़ गई है, क्योंकि कुछ और बसें हायर कर ली है। अब कुल 322 बसें प्राइवेट हायर कर दी है। इसके अलावा रोडवेज और सहकारी समिति की बसें भी है। यहां लगेंगे हेल्प डेस्क प्रशासन ने रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, पुलिस लाइन, शाह सतनाम सिंह चौक, महाराणा प्रताप सिंह चौक, परशुराम चौक, बाबा भूमण शाह चौक व गुरु गोबिंद सिंह चौक पर हेल्प डेस्क स्थापित किए जा रहे हैं। इन हेल्प डेस्क पर भारत स्काउट और हिंदुस्तान स्काउट की ड्यूटी रहेगी। भारत स्काउट के प्रधान सुखदेव सिंह तथा हिंदुस्तान स्काउट के प्रभारी अमित मनहर हेल्पडेस्क को लेकर तैयारियां कर रहे हैं। हेल्पलाइन नंबर पर करे कॉल 26 और 27 जुलाई को सीईटी परीक्षा के लिए डीईओ कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया है, जिसका दूरभाष नंबर 01666-247538 है। वहीं अमित मनहर (98122-75988) को कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी लगाया है। किसी परीक्षार्थी को दिक्कत होगी तो वह हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इस पेपर में 59 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा चार सत्रों में आयोजित होगी और प्रत्येक सत्र में 14750 विद्यार्थी बैठेंगे। यह सेंटर बनाए, जहां पेपर होगा एमएम मेमोरियल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां, बीआर ग्लोबल स्कूल मोरीवाला सिरसा, राजकीय कन्या महाविद्यालय रानियां, चौ. देवीलाल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग व तकनीकी संस्थान पन्नीवाला मोटा, सीएमके नेशनल पीजी कॉलेज सिरसा (ब्लॉक-ए और बी), डीएवी सेंचुरी पब्लिक स्कूल सिरसा (ब्लॉक-ए और बी), दिल्ली पब्लिक स्कूल हिसार रोड सिरसा, सीडीएलयू सिरसा के अंबेडकर भवन के प्रथम व द्वितीय तल, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल मोरीवाला। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रानियां, जीनियस वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रानियां, डायमंड वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रानियां, द गुरुकुल स्कूल रानियां, राजकीय मॉडल संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा (ब्लॉक-ए और बी), राजकीय नेशनल पीजी कॉलेज सिरसा (ब्लॉक-ए और बी), राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरपुर, राजकीय महिला कॉलेज बरनाला रोड सिरसा (ब्लॉक-ए और बी), राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरवाई कलां। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महावीर दल रानियां रोड सिरसा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेजाडेलाकलां को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।इसके अलावा होलिस्टिक इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस खैरेकां, जेएनसीडी बीएड कॉलेज सिरसा, जेएनसीडी इंजीनियरिंग कॉलेज सिरसा, जेएनसीडी एमबीए कॉलेज सिरसा, जेएनसीडी मेमोरियल कॉलेज सिरसा, जेएनसीडी फार्मेसी कॉलेज सिरसा, लाला हंसराज फुटेला कॉलेज ऑफ लॉ सीएमके कॉलेज नजदीक दुर्गा मंदिर सीएम रोड सिरसा। लाला जगननाथ पब्लिक स्कूल सिरसा, लॉर्ड शिवा कॉलेज आफ फार्मेसी सिरसा, महाराजा अग्रसेन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (ब्लॉक ए व बी) सिरसा, नेशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन ब्लॉक बी नजदीक दुर्गा मंदिर सिरसा, पीएम श्री केवी नंबर एक एयर फोर्स स्टेशन सिरसा, पीएम श्री केवी नंबर दो कंगनपुर रोड सिरसा, प्रूडेंस मिडिल स्कूल बाजेकां सिरसा, राजेंद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस सिरसा, सतलुज पब्लिक स्कूल नेजाडेला कलां (दोनों ब्लॉक), सावन पब्लिक स्कूल जीटीएम सेक्टर-19 सिरसा। सेठ सागरमल सूराना जैन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।इसके अतिरिक्त शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल सिरसा (ब्लॉक-ए और बी), शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज सिरसा (ब्लॉक-ए और बी), शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल सिरसा (ब्लॉक-ए और बी), शाह सतनाम जी गल्र्स कॉलेज सिरसा (ब्लॉक-ए और बी), श्री राम न्यू सतलुज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा, सेंट जेवियर्स वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा। माता हरकी देवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां, सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल सिरसा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।साथ ही चौ. देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा के टैगोर भवन (भूतल, प्रथम एवं द्वितीय तल), द सिरसा स्कूल (ब्लॉक-ए एवं बी), द विज्डम स्कूल डबवाली रोड सिरसा एवं विवेकानंद बाल मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
सिरसा में CET सेंटरों पर कोलकाता की टीम लगाएगी सीसीटीवी:गठित टीम सेंटरों का दोबारा जायजा लेगी, हेल्पलाइन नंबर पर कर सकेंगे फोन
7