सिरसा में हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) को लेकर सभी सेंटरों पर अभ्यर्थियों की जैमर, सीसीटीवी कैमरे और बायोमीट्रिक सहित फेस स्क्रीनिंग भी की जाएगी। इसके लिए सेंटरों पर लगभग व्यवस्थाएं कर दी गई है। कुछ सेंटर ऐसे हैं, जहां पर सीईटी का पेपर था। वहां पर पहले से काफी सुविधाएं थी तो व्यवस्थाएं बनाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। बोर्ड और विभाग की टीमों सेंटरों पर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेगी। इस दौरान नोडल अधिकारी एवं ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी दौरे पर रहेंगे। हर व्यवस्था का आंकलन किया जाएगा। सेंटरों पर जो खामियां मिलेंगी, उनको दुरुस्त करवाया जाएगा। यह पेपर 30 व 31 जुलाई को आयोजित होना है और 40 सेंटर बनाए गए हैं। इसको लेकर डीसी की अध्यक्षता में आज मंगलवार को पंचायत भवन में मीटिंग बुलाई गई है। इस दौरान डीईओ, बीईओ और जिला विज्ञान विशेषज्ञ सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे।मीटिंग में सेंटरों पर ड्यूटी लगाने, बायोमीट्रिक एवं फेस स्क्रीनिंग सहित पेपर करवाने से संबंधित व्यवस्थाएं करवाने पर चर्चा होगी। इसी दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाएंगे और नोडल अधिकारी की जिम्मेदारियां तय की जाएगी। बोर्ड ने कल सेंटर बदला था हरियाणा बोर्ड ने सिरसा के एक परीक्षा केंद्र सेंटर कोड 17040, सिरसा-40 पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय नंबर एक को रद्द कर दिया है। इसकी जगह सेंटर कोड नंबर 17042 सिरसा-42 आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल पटेल बस्ती में शिफ्ट किया है। बोर्ड सचिव की ओर से जारी पत्र में बताया गया है यहां परीक्षा देने वाले विद्यार्थी नए केंद्र आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल में परीक्षा देंगे। सेंटरों पर बोर्ड अधिकारी या प्रतिनिधि के अलावा जिला प्रशासन का भी राजपत्रित अधिकारी उपलब्ध रहेगा। लेवल एक, दो व तीन की इस तरह होगी परीक्षा लेवल-तीन पीजीटी की परीक्षा 30 जुलाई को 21 सेंटरों पर दोपहर तीन से साढ़े पांच बजे तक होगी, जिसमें 6360 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसी तरह लेवल-दो टीजीटी की परीक्षा 31 जुलाई को 40 सेंटर पर सुबह 10 से साढे 12 बजे तक आयोजित होगी, जिसमें 11703 परीक्षार्थी भाग लेंगे। लेवल-एक पीआरटी की परीक्षा 31 जुलाई को 15 परीक्षा केंद्रों पर सायंकालीन सत्र में तीन से साढ़े पांच बजे होगी, जिसमें 4505 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सिरसा में पेपर के चलते धारा 163 लागू की डीसी शांतनु शर्मा ने सिरसा में एचटेट पेपर के चलते 30 व 31 जुलाई को सेंटरों के आसपास धारा 163 लगाने के आदेश जारी किए है। जारी आदेशों के अनुसार 30 जुलाई को दोपहर 12 बजे से और 31 जुलाई को परीक्षा समाप्ति तक सभी परीक्षा केंद्रों की परिधि में 200 मीटर के अंदर किसी भी प्रकार का हथियार ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति की उपस्थिति वर्जित रहेगी। सभी सेंटरों से 500 मीटर की परिधि में स्थित फोटोस्टेट की दुकानों और कोचिंग संस्थानों का संचालन बंद रहेगा। परीक्षा केंद्रों के आसपास के 200 मीटर क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी। सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास वाई-फाई कनेक्टिविटी युक्त किसी भी प्रकार के यंत्र/डिवाइस का उपयोग तथा 200 मीटर के भीतर लाउडस्पीकर का उपयोग पर पाबंदी रहेगी। सेंटर परिसर में मोबाइल फोन, पेजर एवं किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के रखने-उपयोग पर पाबंदी रहेगी।
सिरसा में HTET के सेंटरों पर टीमें आज करेंगी दौरा:पंचायत भवन में मीटिंग, ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त होंगे, व्यवस्थाएं जांचेंगे, धारा 163 लागू
1