सिरसा में HTET को लेकर 40 सेंटर बनाए, एक बदला:उसकी जगह बस्ती स्कूल में किया शिफ्ट, 30 व 31 को तीन शिफ्टों में

by Carbonmedia
()

सिरसा में हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) एक दिन बाद 30 व 31 जुलाई को आयोजित होने वाली है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां कर ली है। यह परीक्षा प्रशासन के सहयोग से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) ने करवाएगा। हरियाणा बोर्ड ने सिरसा के एक परीक्षा केंद्र सेंटर कोड 17040, सिरसा-40 पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नंबर एक को रद्द कर दिया है। अब यहां परीक्षा देने वाले सभी परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र अब सेंटर कोड नंबर 17042 सिरसा-42 आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल पटेल बस्ती में शिफ्ट किया है। बोर्ड सचिव की ओर से जारी पत्र में बताया गया है यहां परीक्षा देने वाले विद्यार्थी नए केंद्र आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल में परीक्षा देंगे। सेंटरों पर बोर्ड अधिकारी या प्रतिनिधि के अलावा जिला प्रशासन का भी राजपत्रित अधिकारी उपलब्ध रहेगा। लेवल-तीन पीजीटी की परीक्षा 30 जुलाई को 21 सेंटरों पर तीन से साढ़े पांच बजे तक होगी, जिसमें 6360 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसी तरह लेवल-दो टीजीटी की परीक्षा 31 जुलाई को 40 सेंटर पर सुबह 10 से साढे 12 बजे तक आयोजित होगी, जिसमें 11703 परीक्षार्थी भाग लेंगे। लेवल-एक पीआरटी की परीक्षा 31 जुलाई को 15 परीक्षा केंद्रों पर सायंकालीन सत्र में तीन से साढ़े पांच बजे होगी, जिसमें 4505 परीक्षार्थी शामिल होंगे। हर सेंटर पर एक-एक अधिकारी होगा नियुक्त : डीसी डीसी शांतनु शर्मा ने बताया कि प्रत्येक सेंटर पर एक-एक अधिकारी को नियुक्त किया गया है। परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र व सामग्री पहुंचाने के लिए अधिकारियों की ड्यूटियां निर्धारित कर दी गई है। जिला स्तर पर उड़न दस्ते भी गठित होंगे, जो परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे। इसके संचालन के लिए सिरसा के एसडीएम राजेंद्र कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। डीईओ वेद सिंह दहिया को परीक्षा के लिए समन्वयक नियुक्त किया है। इस दौरान मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिए गए हैं कि वे परीक्षा केंद्रों के आसपास पैरामेडिकल स्टाफ व एंबुलेंस की ड्यूटियां लगाएं। इसके अलावा परीक्षा के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। सिरसा जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्र चौ. देवीलाल यूनिवर्सिटी सिरसा, सीएमके नेशनल कॉलेज, दिल्ली पब्लिक स्कूल, जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल, सीएमके नेशनल कॉलेज, राजकीय नेशनल कॉलेज, जीआरजी नेशनल गर्ल्स सीसी स्कूल, राजकीय महिला कॉलेज, जननायक चौधरी देवीलाल कॉलेज, राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल अनाज मंडी, लाला हंसराज फुटेज कॉलेज ऑफ लॉ, लॉर्ड शिवा कॉलेज ऑफ फार्मेसी सिविल अस्पताल नजदीक। महाराजा अग्रसेन गर्ल्स स्कूल, शाह सतनाम ब्वायज स्कूल बेगू रोड, सावन पब्लिक स्कूल वेदवाला रोड, शाह सतनाम गर्ल्स स्कूल बेगू रोड, सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल, दी सिरसा स्कूल रेलवे फाटक नजदीक, विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल रानियां रोड, पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय नंबर-एक, पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय नंबर-दो। शाह सतनाम ब्वायज कॉलेज, राजेंद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस हिसार रोड, लाला जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल रानियां रोड, न्यू सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल शक्ति नगर, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मेला ग्राउंड, मिनर्वा हाई स्कूल सुरतगढ़िया चौक आदि।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment