सिरसा सांसद सैलजा आज लेगी दिशा की मीटिंग:विभिन्न क्षेत्रों से लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे, समाधान करवाया, डीसी सहित अन्य मौजूद रहे

by Carbonmedia
()

सिरसा लोकसभा सीट से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा की अध्यक्षता में 03 जुलाई को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान परिवार पहचान पत्र में गड़बड़ी, स्वच्छता के नाम पर भ्रष्टाचार, सरकार आवास के लिए पात्र लोगों के भी नाम कटना और मनरेगा में बजट का टोटा और बिजली से जुड़े मुद्दे आए। खास बात है कि इस साल में अब स्वच्छ भारत योजना के तहत बजट तक नहीं आया। इस पर सांसद सैलजा ने अधिकारियों को दो टूक में कहा कि स्वच्छता के नाम पर कुछ नहीं हो रहा। शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। ऐसे में आमजन का जीना दुभर हो गया है। वहीं ऐलनाबाद विधायक भरत सिंह बैनिवाल के भाई की पत्नी एवं दड़बा की सरपंच संतोष बैनिवाल ने जिला परिषद के सीईओ डॉ. सुभाष कुमार पर बजट देने में भेदभाव करने के आरोप लगाए और कहा कि दड़बा में मनरेगा के लिए 100 करोड़ का भी बजट मांगा था, पर नहीं सीईओ ने नहीं दिया। हम कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं तो हमें बजट नहीं दिया। किसी गांव में लाखों रुपए के काम हो रहे हैं और कुछ गांव में एक रुपए का भी काम नहीं है। इस पर सांसद सैलजा ने डीसी के सामने सीईओ से बात की तो वह चुप रहे। इस पर मनरेगा बीडीपीओ ने जवाब दिया कि जो डिमांड आती है, उसका बजट पास करवाते हैं। सांसद सैलजा ने भी टिप्पणी की कि गरीब गरीब है, उसके साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए। मनरेगा में सभी गांव को सामान बजट देना चाहिए। सरपंच संतोष बैनिवाल ने कहा कि गांव में सफाई का काम बेहाल है और स्कूल में भी बड़े-बड़े झाड़ उगे हैं। ऐसे में खुद ही मनरेगा से सफाई करवाई है। यह बैठक वीरवार सुबह 11 बजे स्थानीय पंचायत भवन में हुई। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे और उनकी समस्या का समाधान करवाया। यह मुद्दे रहे, जिनका समाधान के सांसद ने आदेश दिए – चतरगढपट्‌टी के सरकारी स्कूल में सफाई बेपटरी है और सुरक्षा के लिए पुलिस गश्त की मांग उठी। नए कमरों का बजट आया, पर नहीं बने। इस पर शिक्षा विभाग के बीईओ ने जवाब दिया कि स्कूल में जगह का अभाव है, जिस कारण कमरों का बजट लैप्स हो गया। – बरूवाली के ग्रामीणों ने बताया कि गुडियाखेड़ा से ढाणियों के लिए छह किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई हुई है, पर उनकी ढाणियों तक पानी ही नहीं पहुंचता। लोगों ने पाइप में अवैध कनेक्शन कर रखे है, जिस कारण चोरी हो जाता है। गांव के जलघर के टैंक की भी सही से सफाई नहीं हुई। – सिरसा जिले में 34 हजार 400 लोगों के अब तक बीपीएल राशन कार्ड कट चुके हैं। डीएफएससी विभाग ने कारण बताया कि यह पीपीपी के आधार पर क्रीड कंपनी बीपीएल बनाती है। उनके पास लिस्ट आती है, जिनको लाभ देते हैं। उनकी आय बढ़ गई है या चौपहिया वाहन नाम है, इसलिए उनका बीपीएल कट रहा है। मीटिंग में यह रहे मौजूद इस दौरान मीटिंग में ऐलनाबाद विधायक भरत सिंह बैनिवाल, जिला प्रशासन से डीसी शांतनू शर्मा, जिला परिषद के सीईओ डा. सुभाष कुमार और जन स्वास्थ्य विभाग, बिजली निगम, शिक्षा विभाग व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। दिशा मीटिंग में पिछली बार डीसी पर भड़क गई थी सांसद
पिछली बार भी सांसद कुमारी सैलजा ने दिशा की मीटिंग ली थी। मगर उसमें प्रशासन द्वारा अधूरी रिपोर्ट तैयार की गई थी। इस पर सांसद सैलजा भड़क गई थी और डीसी से यह तक कह दिया था कि यह मीटिंग आगे से बंद कर देते हैं। अगर इसी तरह खानापूर्ति करनी है तो मीटिंग की क्या जरूरत है। इसके लिए प्रधानमंत्री को लेटर लिख देती हूं कि आज के बाद मीटिंग नहीं होगी और इसकी कोई जरूरत नहीं। ऐसे में यह विवाद चर्चाओं में आ गया। इस पर डीसी ने भी यह था कि आगे से ऐसा नहीं होगा। इसका ध्यान रखा जाएगा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment