सिरसा की चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी (सीडीएलयू) में एडमिशन का काउंसलिंग दौर बीत जाने के बाद सीटें खाली रह गई है। अब यूनिवर्सिटी ने सीटें भरने के लिए विद्यार्थियों को ऑफर दिया है कि वह सीधा विभाग में आएं। वहां दाखिले संबंधित डिटेल दें। उनको विभिन्न कोर्सों में खाली सीटों पर दाखिला मिल जाएगा। एक तरह से दाखिला प्रक्रिया को ओपन कर दिया है। ऐसे में दाखिले से वंचित विद्यार्थी आसानी से दाखिला ले सकेंगे। ऐसे ही स्थिति कॉलेजों में बनी हुई है। इसके चलते दाखिले बढ़ने के बजाय सीटें ही भर नहीं पा रही। हालांकि, यूनिवर्सिटी ने कुछ कोर्स शुरू किए हैं, ताकि विद्यार्थियों का रूझान बढ़ सकें। इसका असर भी कम दिखाई दे रहा है। यूनिवर्सिटी में दाखिला प्रकिया पूरी होने के बाद 4 अगस्त से नया सेशन शुरू होने जा रहा है। ऐसे में नए सेशन के विद्यार्थियों की क्लासें लगना शुरू हो जाएंगी। इस समय दो दिनों की छुट्टी के चलते सेशन शुरू नहीं हो सका। इस बारे में विद्यार्थियों को भी अवगत करवा दिया गया है। अगर यूनिवर्सिटी में यूजी कोर्स की बात करें तो 1120 सीटों में से 865 सीटों पर दाखिले हुए हैं और 255 सीटें खाली है। वहीं पीजी में 1507 सीटों में से 854 सीटों पर दाखिले हुए हैं और 653 सीटें खाली है। जानिएं यूजी कोर्स में कितनी सीटों पर कितने दाखिले हुए यूजी कोर्स – सीट – दाखिले बीएससी फिजिकल साइंस – 60 – 6 बीए बीईड – 50 – 21 बीएससी बीईड – 50 – 16 बीएससी लाइफ साइंस – 60 – 37 बीए एलएलबी – 120 – 117 बीपीए – 30 – 8 बीकॉम – 140 – 138 बीबीए – 140 – 134 खाली सीटों को भरने के लिए ओपन की प्रक्रिया सीडीएलयू के रजिस्ट्रार अशोक शर्मा ने बताया कि सोमवार से नया सेशन शुरू हो जाएगा। जो सीटें खाली रह गई है, उन पर दाखिले के लिए ओपन प्रक्रिया कर दी है। बकायदा नोटिस भी लगा दिए गए हैं।
सिरसा सीडीएलयू में खाली रही सीटें, रूझान कम:4 से नया सेशन शुरू, पीजी-यूजी में 908 सीटें खाली, ओपन की दाखिला प्रक्रिया
1