सिरसा से नोखा जाने वाली ट्रेन बंद हो गई है। यह ट्रेन नोखा (राजस्थान में स्थित मुकाम धाम) जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक दिन के लिए स्पेशल चलती थी। कई सालों से चली आ रही थी। अब अचानक बंद हो गई। इस वजह से काफी श्रद्धालु मुकाम धाम जाने से वंचित रह गए। इससे बिश्नोई समाज सहित श्रद्धालुओं में काफी रोष का माहौल है। बिश्नोई सभा का कहना है कि रेलवे ने इस बार शर्ते यानी कंडीशन ही ऐसी लगा दी कि उनको पूरा ही नहीं किया जा सकता। कारण है कि रेलवे ने पूरी गाड़ी का किराया एडवांस में मांगा है। यह संभव नहीं है। ट्रेन में जितनी सीट होती है, उनका फुल के हिसाब से किराया देने की बात कही। तभी ट्रेन बुक करने के बाद चलाई जा सकेगी। सभा की रेलवे से ट्रेन चलाने की मांग है। बिश्नोई सभा सिरसा से सचिव ओमप्रकाश बिश्नोई ने बताया कि इस बार नोखा के लिए ट्रेन नहीं चलाई गई। जब वह रेलवे अधिकारियों के पास इसका पता करने गए तो कहा कि पूरी गाड़ी का किराया एडवांस देना पड़ेगा। ऐसे में यह मुश्किल है, क्योंकि विभिन्न स्टेशन से यात्री एवं श्रद्धालु सफर करते हैं। ऐसे में उनसे एडवांस किराया जुटाना मुश्किल है। हालांकि, सभी टिकट लेकर ही ट्रेन में सफर करते हैं। वो आय रेलवे के पास ही जाती है। यह ट्रेन अमावस्या पर एक दिन के लिए चलती थी और वापस आती थी। यह ट्रेन सिरसा से वाया हिसार, राजगढ होकर नोखा जाती थी। हर बार करीब ढाई से तीन हजार श्रद्धालु धाम के लिए जाते हैं। ट्रेन पुन: चलाने की मांग हिसार बिश्नोई सभा से प्रधान जगदीश कड़वासरा ने बताया कि यह ट्रेन स्पेशल जाती थी और मुकाम धाम जाने वाले सभी श्रद्धालु इसी ट्रेन से आते-जाते थे। इस बार यह ट्रेन नहीं चली तो सभी को परेशानी उठानी पड़ी। हमारी रेलवे से मांग है कि यह ट्रेन पुन: शुरू की जाए।
सिरसा से नोखा जाने वाली ट्रेन बंद, एक दिन चलती:बिश्नोई सभा बोली, रेलवे ने शर्ते ऐसी लगाई कि पूरी नहीं हो सकती
5