सिरसा में चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी (CDLU) के हॉस्टल में युवक सुसाइड मामले से यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों से लेकर टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ में भी शौक का माहौल बना हुआ है। सभी ने अपने-अपने ग्रुप या सोशल मीडिया पर युवक की मौत पर दुख जाहिर किया है। कारण है कि एक माह में यह दूसरा सुसाइड केस है। मृतक युवक रिंपल सोशल मीडिया व इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहता था। अक्सर रील बनाता रहता था और अपनी जिंदगी को जीता था। कभी दोस्तों के साथ युनिवर्सिटी या हॉस्टल में तो कभी परिवारिक सदस्यों के साथ बीताएं पलों की रील बनाकर शेयर करता था। एक तरह से वह अपनी जिंदगी को खुशी से जी रहा था। यह उसकी कुछ रील देखने के बाद पता चला। जब रिंपल ने हॉस्टल में जिस कमरे में सुसाइड किया था, उसके आसपास के कमरों में इक्का-दुक्का युवक ही थे, बाकी हॉस्टल की छत पर गए हुए थे। जैसे ही युवकों को उसके सुसाइड करने का पता चला तो सभी हॉस्टल में पहुंच गए। सभी उसे पंखे से फंदे पर लटकता देख दंग रह गए। उसकी मौत के बाद उसके कई दोस्त अस्पताल में पहुंचे। देर शाम को उसके परिवार वाले भी पहुंचे। उन सभी का रोते-बिलखते हुए बुरा हाल हो रखा था। दादी के बोल, वह कल ही घर से आया था, हमारा क्या होगा इस मामले में पुलिस आज शनिवार को मृतक युवक रिंपल के परिजनों के बयान दर्ज कर उसके शव का पोस्टमार्टम करवाएगी। रात से ही उसका शव सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया हुआ है। देर शाम होने के बाद घरवालों के बयान दर्ज नहीं हो पाए थे। दूसरा युवक के परिवार में उसका छोटा भाई व एक बहन है। पिता इकबाल विदेश में गए हुए हैं। ऐसे में उसे परिवार में भी दादा-दादी ही है। उनको भी ज्यादा जानकारी नहीं। उनको यह विश्वास ही नहीं कि रिंपल ने ऐसा कर लिया। उसकी दादी माको देवी के मुंह से ये ही बोल निकल रहे थे कि वह कल ही घर से आया था और ऐसा कर गया, अब हमारा क्या होगा। रातभर रहा था कमरे में रिंपल फतेहाबाद से रतिया का रहने वाला रिंपल वीरवार को अपने दोस्त के साथ हॉस्टल नंबर दो में दोस्त के कमरे में ठहरा था। उसके दोस्त अवकाश के चलते बाहर गए हुए थे। रातभर वह कमरे पर रहा और शुक्रवार दोपहर बाद उसने साफा से फंदा बनाकर पंखे से लटक गया। उसकी बुआ का लड़का फोन बंद आने पर हॉस्टल कमरे में पहुंचा तो उसे फंदे से उतारा। पुलिस भी सूचना पाकर पहुंची। यह हॉस्टल भी बिलकुल पीछे की ओर बना है, वहां सुनसान एरिया सा है और रास्ता भी कच्चा है।
सिरसा CDLU में युवक सुसाइड से विद्यार्थी-स्टाफ में शौक:अक्सर दोस्त-परिवार के साथ रील बनाता था, इंस्टाग्राम पर करता शेयर, हॉस्टल की घटना
1