सिरसा MLA बोले, भ्रष्ट अफसर के ऑफिस बाहर लगाऊंगा बैनर:मंत्री ने भी एक्शन नहीं लिया तो मेरी कार्रवाई होगी, विस में जाऊंगा

by Carbonmedia
()

सिरसा के कांग्रेस विधायक (MLA) गोकुल सेतिया भ्रष्टाचार मामले में सस्पेंड किए गए तहसीलदार भुवनेश मामले में बोले कि हर किसी में यह सोच बनी हुई है कि पैसे देकर काम हो जाता है। यह सोच बदलनी पड़ेगी। सभी बोल रहे थे कि तहसील में बिना पैसे के काम नहीं होता। किसी को अपनी जमीन बेचनी है या घर में कोई काम है या शादी है। काफी समय से आधे से ज्यादा एरिया की रजिस्ट्री बंद है। सभी परेशान हो रहे थे। प्रॉपर्टी डीलर भी परेशान होंगे। रजिस्ट्री ओपन होनी चाहिए। एक तो रजिस्ट्री खुलनी चाहिए। इसी बात का नजायज फायदा उठाते हुए इन्होंने सरेआम दुकानदारी चला रखी थी। हमें पता लग रहा है कि वहां पैसे ले रहे हैं और हम हाथ पे हाथ धरे बैठे हैं। विधायक गोकुल सेतिया बोले कि इस बारे में पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार से बात की है कि ये निक्कमा सीईओ बिलकुल और बीडीपीओ के साथ मिलकर पैसे खा रहे हैं। विधानसभा के किसी गांव में पैसा नहीं लग रहा। यह भ्रष्टाचार का ही भेंट चढ़ रहा है। मंत्री ऐसे लोगों पर सख्त एक्शन लें। यह जानकारी मंगलवार देर शाम को बरनाला रोड स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में दी। विधायक सेतिया बोले कि अगर एक्शन नहीं हुआ तो मेरी कार्रवाई होगी। इस बार विधानसभा में सिरसा की जनता देखेगी। बड़े मंत्री है, जो इसका जवाब उनको देना होगा। तहसीलदार खुद कह रहा कि पैसे ले रखे इस बारे में सीएम को भी पत्र लिखा है और होम सचिव को भी लेटर लिखा है। उम्मीद है कि सिस्टम में सुधार आएगा। पहले यह सोचते थे कि सस्पेंड हो गए तो बहाल हो जाएंगे। तहसीलदार खुद कह रहा है कि टोकन कटवा रखे हैं और पैसे ले रखे हैं। फिर तो कमी नहीं रह जाती। सरकारी कार्यालय में कैमरे होने चाहिए। सरेआम ऐसा चल रहा है। सरकार कोई चेकिंग नहीं करवा रही और न ही ऊपर के अधिकारी चेक कर रहे। सेटिंग करनी होती तो पहले ही कर लेता : सेतिया विधायक सेतिया बोले कि मैंने एक वीडियो डाली थी, उसे कोई बुरा तो नहीं कहेगा। पुरानी वीडियो वायरल के सवाल पर बोले कि अगर सेटिंग करनी होती तो मैं पहले ही कर लेता। मैं तो पिछले 8 माह से इसके पीछे लगा था। इसे दबाने के लिए मेरे लोगों को प्रलोबन दिया है। कुछ लोगों ने सेटिंग कराने की साजिश रची है। मैंने उनको यहीं कहा कि यह सिस्टम सुधार लो, वरना मैं कल उनका नाम भी लूंगा। मैं कुछ लालच में राजनीति में नहीं आया। मुझे किसी का पैसा नहीं लेना और हराम का कोई पैसा नहीं चाहिए। इस पर उसे सस्पेंड किया है तो कोई बुरा नहीं कहेगा। हर अधिकारी का प्रर्फोमंस टेस्ट होना चाहिए। सेतिया ने सीईओ डॉ. सुभाष और बीडीपीओ पर भी आरोप लगाए। अब किसी अधिकारी को यह नहीं कहूंगा कि काम नहीं हुआ। वहां उसके ऑफिस के बाहर बोर्ड लगाऊंगा कि जिस पर लिखा जाएगा कि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया सिरसा। भ्रष्ट अधिकारियों की बकायदा बैनर पर फोटो लगाने का करेंगे काम सेतिया बोले कि सरकारी स्कीम से जो पैसा आ रहा है और धरातल पर लग नहीं रहा। यह भ्रष्टाचार की भेंट चढ रहा है। बकायदा बैनर पर अधिकारियों की फोटो लगाकर वहां पर लगाने का काम करेंगे, जहां पर काम नहीं होंगे। छोटे अधिकारी काम नहीं कर रहे तो बड़े अफसर हाथ पे हाथ धरे क्यों बैठे हैं। अगर सिस्टम से भिड़ना पड़ा तो पीछे नहीं हटूंगा। अगर बड़े-बड़े प्रदर्शन होंगे या घेराव होंगे तो पसीने आ जाएंगे। अब एमएलए बन गया हूं तो सीधा ऑफिस में घुसकर अफसर से जवाब लिए जाएंगे। यह इंतजार नहीं करूंगा कि ऊपर से एक्शन होना है। बैनर बनवाकर विधानसभा में लेकर जाऊंगा विधायक सेतिया बोले कि सरकार की काफी स्कीमें हैं। जैसे मनरेगा व अन्य। सही से काम नहीं हो रहा। ऊपर से पैसा आ रहा है, पर धरातल पर लग नहीं रहा। बड़े-बड़े बैनर बनवाकर विधानसभा में लेकर जाऊंगा, जहां पर बताऊंगा कि ये है सरकार की स्कीमें। इस पर जवाब देना होगा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment