सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया और जिला परिषद के सीईओ डॉ. सुभाष चंद्र की कंट्रोवर्सी कल (मंगलवार) को कार चेज के बाद एक बार फिर सियासी तौर पर गर्मा गया है। यह मामला हेडक्वार्टर और प्रशासन-सरकार तक पहुंच गया है। विधायक और सीईओ ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दी है। ऐसे में सीएम दौरे के दौरान यह फिर सरगमी पकड़ सकता है। कारण है कि विधायक सेतिया ने सीईओ सुभाष को चेतावनी दी है कि कब तक भागोगे। कभी तो ऑफिस आओगे। सीएम दौरे के दौरान दफ्तर आना होगा। इस बार ऑफिस में ही मीटिंग होगी। विधायक सेतिया का कहना है कि यह मुद्दा विधानसभा में भी रखेंगे। इस बारे में जिला परिषद के संबंधित विभाग और अधिकारियों को अवगत करवाएंगे। मंत्री और सीएम को भी लिखित में शिकायत करेंगे। वहीं, सीईओ डॉ. सुभाष चंद्र का कहना है कि इस बारे में उच्च अधिकारियों के संज्ञान में ला दिया है। इस तरह तो काम करने की क्षमता को प्रभावित होती है। पूरा सिरसा जिला है और 360 गांव है। सभी गांव देखने पड़ते हैं। टाइम लगता है। मैं विधायक के प्रति पॉजिटिव हूं। कोई नाराजगी नहीं है। जो मेन रोड पर प्राइवेट गाड़ी से पीछा किया, वहां रूकना ठीक नहीं लगा। अगर सरकार गाड़ी होती तो रूक जाता। विधायक फोन पर भी मैसेज कर सकते थे। उनको रिप्लाई दे दिया जाता है। कई बार मैसेज या फोन आते हैं, जिसका जवाब देते हैं। एक और पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा एसी कमरों में कुर्सियां तोड़ ली विधायक गोकुल सेतिया ने फेसबुक अकाउंट पर सीईओ को लेकर एक पोस्ट भी शेयर की। जिसमें लिखा कि जिनका काम सरकार को चमची मारना है। एसी से बाहर तुम्हारी बहाने वाली फर्जी मीटिंग से निकालकर तुम्हें गांव में गली-गली ना फिराया तो तुम याद क्या रखोगे। एसी वाले कमरों में कुर्सियां तोड़ ली। कब तक शीशे पर जालियां लगाकर भागोगे। इंतजार करना कब तुम्हारे दफ्तार आकर तुम से मीडिया के आगे जवाब मांगूगा। जब तुम्हें डबवाली रोड भागते हुए तुम्हारा पता कर सकते हैं तो दफ्तर तो कोई दूर नहीं कि कब वहां आ जाऊं। ऐसे बिगड़ा था मामला, गांव में दौरे पर थे विधायक सिरसा विधायक सेतिया मंगलवार को गांवों के दौरे पर थे। वह सुबह 11 बजे नटार गांव से शुरूआत की थी। ग्रामीणों ने तालाब में फैली गंदगी और गांव में बरसाती पानी की निकास की व्यवस्था सही न करने पर ऐतराज जताया और समस्या का हल करने की मांग रखी। विधायक ने सीईओ को मौके पर दौरे के दौरान बुलाया था, लेकिन वह नहीं आए। बीडीपीओ को भेज दिया। लोगों ने बीडीपीओ को समस्या बताई, पर हाथ खड़े कर दिए। इस पर विधायक ने सीईओ को फोन मिलाया तो पहले काट दिया। दोबारा कॉल की तो फोन उठाया और कहा कि मीटिंग है। मुझे जो जिम्मेदारी दी है, उसे निभा रहा हूं। आपका गुलाम नहीं हूं। इस पर विधायक सेतिया भड़क गए और लताड़ दिया। दफ्तर रूकने की बात कही। सीधा सीईओ से मिलने उनके ऑफिस आने की बात कहकर वहां से निकल दिए। तभी सीईओ सरकारी गाड़ी से ऑफिस से निकल गए। विधायक ने उनके पीछे गाड़ी लगा दी और इशारा करके गाड़ी रूकवाने की कोशिश की, पर नहीं रोकी। इसका लाइव आकर वीडियो भी जारी कर दिया। सिरसा दौरे पर मंत्री को दिखाई थी गंदगी की तस्वीरें सिरसा में 28 जुलाई को कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार का दौरा था, उस दौरान विधायक ने इस गांवों के गंदगी और टूटी गलियों के हालातों की तस्वीरें मंत्री को दिखाई थी। मंत्री ने भी सकारात्मक दिखाते हुए अमल में लाने की बात की थी।
सिरसा MLA-CEO कंट्रोवर्सी, एक-दूसरे की दी शिकायत:सेतिया बोले, विस में रखेंगे मुद्दा, सुभाष बोले-ये काम करने की क्षमता प्रभावित करती, पोस्ट शेयर
12