सिराज एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के टॉप विकेट टेकर:इंग्लैंड का भारत के खिलाफ तीसरा सबसे तेज शतक, प्रसिद्ध-रूट के बीच बहस; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स

by Carbonmedia
()

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। शुक्रवार को मुकाबले का दूसरा दिन था। दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 75 रन बना लिए। यहां भारत 52 रन आगे है। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 247 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट झटके। इसी के साथ सिराज एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा की जो रूट के साथ बहस हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा। पढ़िए ओवल टेस्ट के दूसरे दिन के टॉप रिकॉर्ड्स और मोमेंट्स… फैक्ट्स रिकॉर्ड्स… 1. इंग्लैंड की भारत के खिलाफ तीसरी सबसे तेज सेंचुरी इंग्लैंड ने टेस्ट में भारत के खिलाफ तीसरा सबसे तेज शतक लगाया। टीम ने 14.4 ओवर में 101 रन बना लिए। भारत के खिलाफ इससे तेज शतक ऑस्ट्रेलिया ने 2011-12 पर्थ में 14.0 ओवर में और बांग्लादेश ने 2007 में मीरपुर में 14.1 ओवर में बनाए थे। 2. डकेट-क्रॉली ने भारत के खिलाफ सबसे बड़ी इंग्लिश ओपनिंग पार्टनरशिप की
डकेट और क्रॉली की जोड़ी ने भारत के खिलाफ ओपनिंग के तौर पर 18 पारियों में 984 रन जोड़े हैं। यह भारत के खिलाफ किसी भी इंग्लिश ओपनिंग जोड़ी द्वारा सबसे ज्यादा रन हैं। डकेट और क्रॉली ने एलिस्टेयर कुक और एंड्रयू स्ट्रॉस की जोड़ी का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 20 पारियों में मिलकर 932 रन बनाए थे। 3. क्रॉली-डकेट ने 8वीं बार भारत के खिलाफ 50+ स्कोर बनाए
भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग जोड़ी के तौर पर सबसे ज़्यादा 50 से अधिक रनों की साझेदारी करने का रिकॉर्ड ज़ैक क्रॉली और बेन डकेट तथा गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेन्स के नाम संयुक्त रूप से है। दोनों जोड़ियों ने 8-8 बार 50+ की साझेदारी की है। इनके बाद इंग्लैंड की ही एलिस्टेयर कुक और एंड्रयू स्ट्रॉस की जोड़ी है, जिन्होंने 7 बार यह कारनामा किया। ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन और जस्टिन लैंगर तथा बिल लॉरी और बॉब सिम्पसन की जोड़ियों ने भी भारत के खिलाफ टेस्ट में 7-7 बार 50 या उससे ज्यादा रन की ओपनिंग साझेदारी की है। 4. रूट भारत के खिलाफ किसी एक देश में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर
जो रूट के भारत के खिलाफ 2 हजार रन पूरे हुए। किसी एक देश में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं। रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया में भारत के खिलाफ 1893 रन बनाए थे। अब मोमेंट्स… 1. ग्राहम थॉर्प की याद में प्लेयर्स ने सफेद हेडबैंड पहना द ओवल टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लिश प्लेयर्स सफेद हेडबैंड पहनकर उतरे। यह पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ग्राहम थॉर्प की याद में किया गया। थॉर्प ने इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट खेले और उनका सफेद हेडबैंड पहनना बहुत मशहूर स्टाइल बन गया था। थॉर्प ने अगस्त 2024 में मानसिक स्वास्थ्य की चुनौतियों (डिप्रेशन और एंग्जाइटी) से लड़ते हुए अपने जीवन का अंत किया था। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड, उनकी पत्नी और बेटियों ने थॉर्पी के नाम एक दिन की घोषणा की। इस मौके पर खिलाड़ियों और दर्शकों ने थॉर्प को सम्मानित करने के लिए सफेद हेडबैंड पहने। 2. आकाश दीप ने ब्रेक की ओपनिंग पार्टनरशिप, डकेट आउट 13वें ओवर में इंग्लैंड ने पहला विकेट गंवाया। यहां बेन डकेट 43 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आकाश दीप ने विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया। उन्होंने 92 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप ब्रेक की। यहां आकाश दीप की बॉल पर बेन डकेट ने रिवर्स स्कूप शॉट खेलना चाहा। लेकिन कनेक्ट नहीं कर सके। बॉल विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के पास गई, जिन्होंने आसान-सा कैच लपक लिया। इसके बाद आकाश दीप ने डकेट के कंधे पर हाथ रखकर सेंडऑफ दिया। 3. साई सुदर्शन से ओली पोप का कैच छूटा 18वें ओवर में ओली पोप को जीवनदान मिला। प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर की चौथी बॉल पर पोप ने गली में शॉर्ट खेला, लेकिन साई सुदर्शन से कैच ड्रॉप हो गया। उन्होंने डाइव लगाई लेकिन बॉल उनके हाथ से लगकर दूर चली गई। 4. प्रसिद्ध कृष्णा और जाे रूट के बीच बहस हुई
प्रसिद्ध कृष्णा ने जो रूट को लगातार दो गेंदों पर पहले परेशान किया, फिर रूट ने जवाब दिया। दोनों के बीच बहस भी हुई। नीचे बॉल के हिसाब से देखें क्या हुआ… अंपायर्स का दखल- जैसे ही टकराव बढ़ा, कुछ भारतीय खिलाड़ी भी बातचीत में शामिल हो गए। मामला बढ़ता देख अंपायर्स को हस्तक्षेप करना पड़ा। इसके बाद प्रसिद्ध ने अगला ओवर शुरू करने से पहले अंपायर से बात की। 5. केएल राहुल और अंपायर धर्मसेना के बीच बहस
22वें ओवर की पहली गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने जैक क्रॉली को आउट किया। इसके बल्लेबाजी के लिए जो रूट आए। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा और जो रूट के बीच बहस हुई। यहां मामले को बढ़ता देखा अंपायर कुमार धर्मसेना ने प्रसिद्ध कृष्णा से बात की और इस दौरान टीम इंडिया के कई खिलाड़ी वहां पहुंच गए। दूसरे अंपायर अहसान रजा भी वहां नजर आए। धर्मसेना ने फिर कप्तान शुभमन गिल से भी बात की और आखिरी में केएल राहुल से बातचीत करते दिखे। राहुल नाखुश नजर आ रहे थे और धर्मसेना से किसी चीज को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे थे। राहुल ने अंपायर धर्मसेना से कहा, आप चाहते हैं कि हम कुछ न बोले। हम यहां सिर्फ बैट और बॉल करने नहीं आए हैं। इस पर धर्मसेना ने जवाब दिया, यह बात करने का तरीका नहीं हैं। हम ये बात मैच के बाद करेंगे। 6. सिराज ने ओप को पवेलियन भेजा, आखिरी सेकेंड में DRS लिया
25वें ओवर में इंग्लैंड ने तीसरा विकेट गंवाया। यहां कप्तान ओली पोप 22 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद सिराज ने LBW कराया। सिराज के ओवर की तीसरी बॉल पर पोप के पैड पर लगी। लेकिन, फील्ड अंपायर ने अपील नकारा दी। ऐसे में कप्तान गिल ने आखिरी सेकंड में DRS लिया। 7. सिराज की यॉर्कर पर बेथल आउट
36.4 ओवर में सिराज ने जैकब बेथल को LBW किया। मोहम्मद सिराज लगातार सातवां ओवर फेंक रहे थे। उन्होंने चौथी बॉल पर यॉर्कर डालकर जैकब बेथल को पवेलियन भेज दिया। जैकब बेथल 6 रन बनाकर आउट हुए। 8. जायसवाल को जीवनदान, लियाम डॉसन को बॉल नहीं दिखी
14वें ओवर की दूसरी बॉल पर भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल को जीवनदान मिला। जोश टंग की बॉल पर लियाम डॉसन से जायसवाल का कैच ड्रॉप हो गया। यहां शॉर्ट ऑफ लेंथ बॉल को यशस्वी ने पुल किया। बॉल डीप फाइन लेग पर खड़े डॉसन के पास गई। लेकिन उन्हें बॉल नहीं दिखी और कैच छूट गया। 9. साई सुदर्शन का कैच क्रॉली से छूटा
14.3 ओवर में इंग्लैंड टीम ने भारतीय प्लेयर्स को एक और जीवनदान दिया। जेमी ओवर्टन की बॉल तेजी से थर्ड स्लिप में क्रॉली के बाएं तरफ गई। वह एक घुटने पर बैठकर हाथों से कैच लेने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने हाथ बढ़ाया, गेंद उनके हाथों से लगकर थर्ड मैन बाउंड्री की ओर चली गई। यह ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ की गेंद थी, जिसे साई सुदर्शन ने कवर की तरफ ड्राइव करने की कोशिश की थी। 10. यशस्वी जायसवाल ने सिक्स से फिफ्टी पूरी की
16.3 ओवर में जेमी ओवर्टन की बॉल पर यशस्वी जायसवाल ने सिक्स लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की। मिडिल स्टंप पर शॉर्ट बॉल पर जायसवाल पीछे हटे और उसे सीधा विकेटकीपर के ऊपर से रैंप शॉट खेलकर सिक्स के लिए भेज दिया। 11. साई सुदर्शन की डकेट से बहस हुई
17वें ओवर की दूसरी बॉल पर गस एटकिंसन ने साई सुदर्शन को LBW आउट कर दिया। यशस्वी जायसवाल से बात करने के बाद साई सुदर्शन ने रिव्यू लिया। लेकिन अंपायर का फैसला बरकरार रहा। सुदर्शन मैदान से निकल ही रहे थे कि डकेट ने कुछ कह दिया, जिस पर साई सुदर्शन पलटे और थोड़ी कहासुनी हुई। ब्रुक को बीच में आकर मामला शांत कराना पड़ा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment