भारत ने ओवल टेस्ट 6 रन से जीत लिया है। इसी के साथ इंग्लैंड में 5 मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी हासिल की। सोमवार को मिली इस जीत के हीरो मोहम्मद सिराज ने मैच के बाद कहा- ‘आज सुबह जब मैं सोकर उठा तो मुझे भरोसा था कि जीत दिला सकता हूं।’ सिराज ने कहा-‘मैंने गूगल से एक फोटो डाउनलोड किया और उसे अपने वॉलपेपर पर लगाया कि मैं कर सकता हूं।’ 31 साल के तेज गेंदबाज सिराज कप्तान शुभमन गिल के साथ पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में आए और मीडिया से बातचीत की। स्टोरी में जानिए किसने क्या कहा…? मोहम्मद सिराज की बात मोहम्मद सिराज ने हैरी ब्रूक के कैच ड्रॉप पर कहा- ब्रूक का विकेट गेम चेंजिंग मोमेंट था, अगर मैंने वो कैच ले लिया होता, तो मैच शायद इस स्थिति में पहुंचता ही नहीं। ब्रूक ने बेहतरीन पारी खेली। जीवनदान मिलने के बाद हैरी ब्रूक ने 111 रन की पारी खेली। उन्होंने जो रूट के साथ 195 रनों की अहम साझेदारी की। इस साझेदारी ने इंग्लैंड को रन चेज में आगे कर दिया था। बाद में आकाश दीप ने ब्रूक को बोल्ड करके इस साझेदारी को ब्रेक किया। सिराज ने लॉर्ड्स टेस्ट में अपने दुर्भाग्यपूर्ण आउट होने पर कहा- लॉर्ड्स में आउट होना दिल तोड़ने जैसा पल था, जड्डू भाई (रवींद्र जाडेजा) ने मुझे यही कहा था कि मैं खेलते रहूं और अपने पिता के बारे में सोचते रहूं कि उन्होंने यहां तक मुझे पहुंचाने के लिए कितनी मेहनत की थी। याद दिला दें कि मोहम्मद सिराज लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन के आखिरी सेशन में एक लुड़कती हुई बॉल पर आउट हो गए थे। इससे भारत को 22 रन की दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा था। इसी जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की थी। भारतीय कप्तान शुभमन गिल की बात भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने मैच के बाद कहा- दोनों टीमों ने बढ़िया प्रदर्शन किया। हर मैच आखिरी दिन तक पहुंचा, जो कि दोनों टीमों का प्रदर्शन बताता है। जब सिराज-प्रसिद्ध जैसे गेंदबाज गेंदबाजी कर रहे होते हैं, तो कप्तान के रूप में ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं होती है। दोनों जानते हैं गेंद को कैसे हरकत कराना है। गिल ने कहा- हमें पता था कि इंग्लैंड के खेमे में दबाव है और हम इसी सोच के साथ आए थे कि उनके ऊपर से दबाव कम नहीं होने देना है। इस प्रदर्शन से मैं खुश हूं और इस सीरीज से पहले मैंने काफी मेहनत की थी। यह मानसिक और तकनीकी दोनों तौर पर सुधार करने के बारे में था और दोनों चीजें एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं। केएल राहुल की बात भारतीय ओपनर केएल राहुल ने इस ड्रॉ सीरीज पर कहा- एक युवा टीम द्वारा एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी को इंग्लैंड में 2-2 से ड्रॉ करना भारत की टेस्ट क्रिकेट की अचीवमेंट में सबसे ऊपर रहेगा। राहुल ने कहा- हमारी टीम से इस सीरीज में किसी को उम्मीद नहीं थी, लेकिन हम हर मैच में लड़े और अंत में 2-2 का नतीजा मिला। भले ही ये एक ड्रॉ लगे, लेकिन हमारे लिए और भारतीय टेस्ट क्रिकेट के भविष्य के लिए यह शीर्ष पर रहेगा। यहीं से बदलाव की शुरुआत होती है और भारतीय टेस्ट टीम आगे चलकर विदेशों में कई और सीरीज जीतने वाली है। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स की बात इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने हार के बाद कहा- हम ये नतीजा नहीं चाहते थे, हम सीरीज जीतना चाहते थे। हर कोई बहुत हताश और निराश है। मेरे लिए गेम ना खेल पाना कठिन रहा है। इंग्लैंड-भारत सीरीज हमेशा खास रहती है। हर कोई अपने देश को रिप्रिजेंट करने आता है। जब मैच की शुरुआत में आपका एक गेंदबाज कम हो जाता है, दूसरे गेंदबाजों पर दबाव और जिम्मेदारी बढ़ जाती है। ————————————————————————- ओवल टेस्ट की यह खबर भी पढ़िए… ओवल टेस्ट- भारत की रोमांचक जीत, सीरीज 2-2 से ड्रॉ भारत ने द ओवल टेस्ट के आखिरी दिन 4 विकेट लेकर 6 रन से मैच जीत लिया। इसी के साथ टीम ने 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी भी 2-2 से बराबर करा ली। मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर मैच पलटा और टीम को रोमांचक जीत दिलाई। पढ़ें पूरी खबर
सिराज बोले-मुझे भरोसा था कि जीत दिला सकता हूं:गिल ने कहा- प्रसिद्ध-सिराज की गेंदबाजी में कप्तानी आसान; राहुल बोले-सीरीज हाई रेट होगी
2