सिर्फ इतने साल जिंदा रह पाएंगे Virat Kohli, इस तारीख के बाद बिगड़ेंगे सारे काम! कुंडली देख हुई भविष्यवाणी

by Carbonmedia
()

पिछले करीब 15 सालों में विराट कोहली ने क्रिकेट के ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्हें आज के समय में तोड़ पाना लगभग नामुमकिन लगता है. टी20 और टेस्ट फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं, रिपोर्ट्स अनुसार घर भी लंदन में बना लिया है और अब वहीं परिवार सहित अपना जीवन बसर कर रहे हैं. विराट के पास वो सबकुछ है, जो एक आम आदमी हासिल करने की चाह रखता है, लेकिन अब एक ज्योतिषी ने ऐसी भविष्यवाणी कर दी है, जिससे विराट के जीवन में उथल-पुथल मच सकती है.
विराट कोहली का बुरा समय आने वाला है!
इंस्टाग्राम पर एस्ट्रो_सुशील नाम के अकाउंट से वीडियो क्लिप साझा किया गया है. इसमें विराट कोहली का बुरा समय आने की संभावना पर चर्चा की गई. भविष्यवाणी कर सुशील ने बताया, “मैंने विराट कोहली की कुंडली देखी, तो मुझे पता चला कि नवंबर 2025 के बाद उनका ढलान का समय आने वाला है.
उन्होंने रिटायरमेंट की बात पर कुछ भी भविष्यवाणी करने से इनकार किया. वो नहीं जानते कि विराट कब रिटायर होंगे, लेकिन यह दावा जरूर किया कि पूर्व भारतीय कप्तान का बुरा समय आ गया है. एस्ट्रो_सुशील ने कहा कि विराट कोहली की उम्र 36 साल हो गई है, अब तक उन्हें जो कमाई करनी थी, वो कमा चुके हैं.
लंदन में रहना अशुभ, बचे हैं सिर्फ इतने साल!
खबरों की मानें तो विराट कोहली अपने परिवार समेत लंदन सेटल हो गए हैं. इस विषय पर एस्ट्रो_सुशील ने हैरतअंगेज भविष्यवाणी करके बताया कि विराट का लंदन में रहना अशुभ है. उन्होंने कहा, “विराट का लंदन में सेटल होना अशुभ रहेगा, क्योंकि उन्हें एक बहुत गंभीर बीमारी हो सकती है. उनके जीवन में अब सिर्फ 30 साल ही बचे हैं, विराट की उम्र 66 साल दिख रही है. 66 साल पर आकर उनकी सुई रुक जाएगी.”
यह भी पढ़ें:
IND VS ENG: न ईशान किशन और न केएस भरत, ऋषभ पंत के बदले आएगा यह खिलाड़ी; नाम जान सिर पकड़ लेंगे आप

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment