Benefits of soaked Dry Fruit: आजकल लोग फिट रहने और इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए न जाने क्या-क्या सप्लीमेंट्स और प्रोटीन शेक्स का सहारा लेते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि आपकी रसोई में ही एक ऐसा ड्राई फ्रूट मौजूद है, जो न सिर्फ आपकी बॉडी स्ट्रेंथ को बढ़ा सकता है, बल्कि वजन कम करने, दिल को स्वस्थ रखने और ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में भी मददगार है. हम बात कर रहे हैं, अंजीर की…
अंजीर को अगर रोजाना भिगोकर खाया जाए, तो यह शरीर को अंदर से मजबूत बनाने का काम करता है. यह स्वाद में जितना मीठा होता है, स्वास्थ्य के लिए उतना ही गुणकारी है. डॉ. नवीन अग्रवाल कहते हैं कि, अंजीर को औषधीय गुणों से भरपूर माना गया है. इसलिए इसको खाने के कई फायदे हैं. तो आइए जानते हैं कि कैसे यह छोटा-सा ड्राई फ्रूट आपके जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है.
ये भी पढ़े- बच्चों के लिए प्लास्टिक का टिफिन कितना खतरनाक, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे गलती?
वजन घटाने में सहायक
अंजीर में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है, जो लंबे समय तक भूख नहीं लगने देता है. इससे बार-बार कुछ खाने की आदत कम होती है और वजन कंट्रोल में रहता है.
दिल को रखे स्वस्थ
अंजीर में मौजूद पोटैशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स हृदय के लिए वरदान माने जाते हैं. यह कोलेस्ट्रॉल को कम करके दिल की धमनियों को साफ रखते हैं और हार्ट अटैक जैसी समस्याओं से बचाव करते हैं.
ब्लड प्रेशर को करे कंट्रोल
उच्च रक्तचाप यानी हाई ब्लड प्रेशर आजकल हर उम्र के लोगों को परेशान कर रहा है. अंजीर में मौजूद पोटैशियम शरीर में सोडियम के स्तर को संतुलित रखता है, जिससे ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है.
कोलेस्ट्रॉल करे कम
अंजीर में घुलनशील फाइबर ‘पेक्टिन’ होता है, जो शरीर से अतिरिक्त कोलेस्ट्रॉल को बाहर निकालने में मदद करता है. यह दिल के रोगों से बचाव में भी सहायक है.
इम्यूनिटी बढ़ाने में मददगार
अंजीर में एंटीऑक्सीडेंट्स, आयरन, कैल्शियम और विटामिन्स होते हैं, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करते हैं. इससे शरीर बीमारियों से लड़ने में सक्षम बनता है.
कैसे करें अंजीर का सेवन
रोज 2 सूखे अंजीर को रातभर पानी में भिगोकर रखें.
सुबह खाली पेट इन्हें खाएं और पानी पी लें.
नियमित सेवन से आपको कुछ ही हफ्तों में फर्क नजर आएगा.
ये भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में बुखार आने पर कौन सी दवा लेनी चाहिए? जान लीजिए जवाब
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.