योग गुरु बाबा रामदेव ने अमेरिका की ओर से भारत पर लगाए टैरिफ पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इसे तीसरा विश्वयुद्ध करार दिया है. उन्होंने कहा कि दुनिया इस समय एक नए प्रकार के युद्ध से गुजर रही है. उन्होंने कहा कि इस टैरिफ वॉर को अमेरिका लीड कर रहा है और भारत को अब अमेरिकी कंपनियों और उनके उत्पादों का बहिष्कार कर स्वदेशी को पूरी तरह अपनाना चाहिए.
स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने पर जोर
बाबा रामदेव ने कहा, ‘अब वक्त आ गया है कि हम अमेरिका के कपड़े, जूते और अन्य विदेशी वस्तुओं के मोह को छोड़कर स्वदेशी वस्तुओं को अपनाएं. अगर भारत के लोग सिर्फ एक महीने के लिए भी विदेशी उत्पादों का बहिष्कार कर स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें तो हालात तेजी से बदल सकते हैं.’
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार भले ही विदेशी उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून न बना सके, लेकिन एक सामाजिक आंदोलन के रूप में इसका बहिष्कार जरूर किया जा सकता है. बाबा रामदेव ने कहा, ‘जब करोड़ों घरों में यह कहा जाने लगेगा कि यह घर स्वदेशी है, यहां विदेशी उत्पाद नहीं आते तो ऐसे घरों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जाएगी और यह एक राष्ट्रीय चेतना का रूप ले लेगा.’
पीएम मोदी को जन्मदिन की दी बधाई
योगगुरु ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि भारत को एकजुट होकर इस आर्थिक युद्ध का जवाब देना होगा और स्वदेशी अपनाकर आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाना होगा. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई भी दी.
बाबा रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत न केवल आत्मनिर्भर बन रहा है, बल्कि विश्व का नेतृत्व करने के लिए भी तैयार हो रहा है. हम उनके दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हैं और यह संकल्प लेते हैं कि इस विचार, इस मार्गदर्शन और इस राष्ट्रीय पुनर्निर्माण की यात्रा को निरंतर आगे बढ़ाएंगे.
ये भी पढ़ें:- ‘हिमालय जैसा व्यक्तित्व, भारत के लिए भगवान का वरदान’, PM मोदी के जन्मदिन पर बाबा रामदेव ने ऐसे दीं शुभकामनाएं
‘सिर्फ एक महीने तक करोड़ों घर…’, बाबा रामदेव ने ट्रंप के टैरिफ को लेकर कह दी बड़ी बात
4