भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मुकाबले में एक, दो या तीन नहीं, बल्कि 4 बदलाव के साथ उतर सकती है. चोटिल ऋषभ पंत पहले ही पांचवें टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. अब तीन और खिलाड़ियों के बाहर होने की उम्मीद है.
रिपोर्ट्स की मानें तो चौथे टेस्ट में औसत प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज और शार्दुल ठाकुर बाहर किए जाएंगे. टी20 के बेस्ट बॉलर अर्शदीप सिंह का टेस्ट डेब्यू हो सकता है. इसके अलावा आकाशदीप भी टीम में वापसी करेंगे. एक खबर यह भी है कि पांचवें टेस्ट में चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है. वह अभी तक इस सीरीज में नहीं खेले हैं.
टीम इंडिया में होंगे 4 बड़े बदलाव!
पांचवें टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की जगह लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह डेब्यू कर सकते हैं. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर की जगह कुलदीप यादव को मौका मिलने की संभावना है. वहीं अंशुल कंबोज की जगह आकाशदीप की टीम में वापसी हो सकती है. पूरी तरह फिट नहीं होने की वजह से आकाशदीप चौथा टेस्ट मैच नहीं खेले थे. इसके अलावा चोटिल ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे.
पांचवें टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, आकाशदीप, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.
केनिंग्टन ओवल में ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया ने इस मैदान पर अब तक 15 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान भारत को सिर्फ 2 टेस्ट मैच में ही जीत मिली है. भारत ने 1936 में यहां अपना पहला टेस्ट मैच खेला था.
सिर्फ बुमराह ही नहीं, 2 और तेज गेंदबाज होंगे बाहर, पांचवें टेस्ट में पूरी तरह बदल जाएगी भारत की प्लेइंग इलेवन!
2