‘सिर्फ हवा में नौकरियां बांट रहे हैं मुख्यमंत्री’, जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर किया तंज

by Carbonmedia
()

Himachal Politics: हिमाचल में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार अपना आधा से ज्यादा कार्यकाल पूरा कर चुकी है और अभी भी मुख्यमंत्री  की तरफ से सिर्फ हवा हवाई बातें हो रही हैं. प्रदेश के युवा रोजगार के लिए आए दिन प्रदर्शन कर रहे हैं और मुख्यमंत्री प्रदेश भर में घूम-घूमकर युवाओं को नौकरियां बांटने का दावा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री की बातें कांग्रेस की गारंटियों की तरह पूरी तरह से हवा हवाई हैं.
जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ढाई साल से कर्मचारी चयन आयोग को भंग कर रखा है क्योंकि उन्हें किसी को नौकरी देनी ही नहीं थी तो आयोग की क्या आवश्यकता थी. अब प्रदेश में घूम-घूमकर कह रहे हैं कि हमारे पास नौकरियों की कमी नहीं है.
अगर सरकार के पास नौकरियां की कमी नहीं है तो प्रदेश के युवाओं को नौकरियां मिल क्यों नहीं रही हैं? उन्हें सड़कों पर आंदोलन करने के लिए मजबूर क्यों होना पड़ रहा है? यह स्थिति इसलिए है क्योंकि मुख्यमंत्री को लगता है कि झूठ बोलकर वह अपना समय निकाल लेंगे. 
जयराम ठाकुर ने कहा कि आए दिन मुख्यमंत्री और उनके मंत्री मंचों से 20 हजार, 30 हजार, 40 हजार नौकरियां देने की बात करते हैं. यह नौकरियां प्रदेश युवाओं को तो मिली नहीं. ऐसे में प्रदेश के लोग मुख्यमंत्री से यह जानना चाहते हैं कि वह नौकरियां कहां पर मिली हैं और किसे मिली हैं? 
 महिलाओं को क्यों नहीं मिल रहे हैं ₹1500
जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री से पूछा कि सरकार की चुनावी गारंटी प्रदेश की 18 से 59 साल की हर महिला को ₹1500 हर महीनें देने की थी. लेकिन प्रदेश की महिलाओं को हर महीनें ₹1500 क्यों नहीं मिल रहे हैं? सरकार प्रदेश की मातृशक्ति के साथ इस प्रकार का धोखा कैसे कर सकती है. हैरानी की बात यह है कि सरकार के मुखिया से लेकर मंत्री विधायक और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता हर जगह इस बात का ढोल पीट रहे हैं कि उन्होंने 18 साल से 59 साल आयुवर्ग की प्रदेश महिलाओं को ₹1500 हर महीना देने की गारंटी पूरी कर दी है. सबसे हास्यास्पद है कि इस झूठ को प्रचारित करने पर सरकार हर महीने करोड़ों रुपए अलग से खर्च कर रही है.
जयराम ठाकुर ने मशोबरा स्थित बालिका आश्रम में युवती की मृत्यु पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि युवती द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आ रहा है. बालिका आश्रम में इस तरह की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें: हिमाचल के पांच जिलों में होगी पुलिस भर्ती परीक्षा, 15 जून को होगी लिखित परीक्षा

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment