सिर्फ 10वीं पास और सरकारी नौकरी का सपना? BSSC ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2025 में मिल रहा सुनहरा मौका!

by Carbonmedia
()

बिहार में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने ऑफिस अटेंडेंट/परिचारी (विशेष) पदों पर बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए केवल 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में वे युवा जो लंबे समय से सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए यह शानदार अवसर है.कब से शुरू होगा आवेदन?
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त 2025 से शुरू होगी और 24 सितंबर 2025 तक चलेगी. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार तय समयसीमा के भीतर BSSC की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही मान्य होगा, किसी भी ऑफलाइन माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.योग्यता क्या होनी चाहिए?
ऑफिस अटेंडेंट पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/मैट्रिक या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है. इसके अलावा उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा श्रेणियों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है. सामान्य वर्ग के पुरुषों के लिए यह सीमा 37 वर्ष, पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष व महिलाओं के लिए 40 वर्ष, अनारक्षित महिलाओं के लिए भी 40 वर्ष और अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष रखी गई है. दिव्यांग अभ्यर्थियों को सभी श्रेणियों में 10 साल की अतिरिक्त छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क कितना देना होगा?
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क भी तय किया गया है. अनारक्षित वर्ग, पिछड़ा वर्ग और बिहार राज्य से बाहर के सभी उम्मीदवारों को 540 शुल्क देना होगा. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगजन और सभी श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 135 रखा गया है.चयन प्रक्रिया कैसी होगी?
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. हर सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे जबकि गलत उत्तर पर 1 अंक की कटौती की जाएगी. प्रश्न सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान और गणित विषयों से पूछे जाएंगे.कितने प्रतिशत अंक लाना जरूरी होगा?
लिखित परीक्षा में पास होने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 40% अंक लाने होंगे. पिछड़ा वर्ग के लिए यह सीमा 36.5%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34% और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग एवं महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 32% निर्धारित की गई है.
यह भी पढ़ें: केएल राहुल या रविंद्र जडेजा, किसकी पत्नी है ज्यादा पढ़ी-लिखीं? जान लें पूरी डिटेल

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment