कल की बड़ी खबर सिल्वर से जुड़ी रही। सोने के बाद अब सरकार सिल्वर ज्वेलरी की भी हॉलमार्किंग लागू करने की तैयारी कर रही है। 1 सितंबर से स्वैच्छिक तौर पर इसे लागू किया जाएगा। वहीं NPCI ने 1 अक्टूबर 2025 से UPI में पीयर-टू-पीयर (P2P) कलेक्ट रिक्वेस्ट को पूरी तरह बंद करने का निर्देश दिया है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. रूस के सस्ते तेल का आम आदमी को फायदा नहीं: तेल कंपनियों की कमाई 25 गुना तक बढ़ी, सरकार भी 40% से ज्यादा टैक्स वसूल रही बीते 3 साल से भारत को 5 से 30 डॉलर प्रति बैरल के डिस्काउंट पर रूस से क्रूड ऑयल मिल रहा है। मनी लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस डिस्काउंट का 65% फायदा रिलायंस और नायरा जैसी प्राइवेट कंपनियों के साथ इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम जैसी सरकारी कंपनियों को मिला। वहीं सरकार को 35% फायदा मिला। आम आदमी के हिस्से कुछ नहीं आया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. 1 सितंबर से सिल्वर ज्वेलरी की हॉलमार्किंग लागू होगी: इससे नकली चांदी बेचने पर लगाम लग सकेगी, यहां सवाल-जवाब में जानें पूरी डिटेल्स सोने के बाद अब सरकार सिल्वर ज्वेलरी की भी हॉलमार्किंग लागू करने की तैयारी कर रही है। 1 सितंबर से स्वैच्छिक तौर पर इसे लागू किया जाएगा। सोने की तरह ही यह 6 ग्रेड चांदी की ज्वेलरी पर लागू होगी। चांदी पर 6 डिजिट वाला HUID हॉलमार्किंग लागू होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. UPI से पैसे मांगने की रिक्वेस्ट नहीं भेज सकेंगे: NPCI ने 1-अक्टूबर से P2P कलेक्ट रिक्वेस्ट बंद करने को कहा, फ्रॉड रोकने के लिए फैसला नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI ने 1 अक्टूबर 2025 से UPI में पीयर-टू-पीयर (P2P) कलेक्ट रिक्वेस्ट को पूरी तरह बंद करने का निर्देश दिया है। इसका मतलब है कि अब कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति से UPI के जरिए पैसे मांगने की रिक्वेस्ट नहीं भेज सकेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. सोना फिर 1 लाख रुपए के पार: 427 रुपए बढ़कर 1,00,097 रुपए प्रति 10 ग्राम हुआ; चांदी में भी 1,962 रुपए की तेजी सोने-चांदी के दाम में 13 अगस्त को तेजी है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 24 कैरेट सोना का दाम 427 रुपए बढ़कर 1,00,097 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। इससे पहले सोना 99,670 रुपए पर था। वहीं 8 अगस्त को सोने ने 1,01,406 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. अमेरिका में रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी मामला: आरोप- गौतम अडाणी तक अमेरिकी नोटिस पहुंचाने में देरी कर रहे भारतीय अधिकारी; फरवरी में भारत भेजा था अमेरिका की सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने न्यूयॉर्क की एक अदालत में बताया है कि भारतीय अधिकारियों ने गौतम अडाणी और उनके सहयोगियों को कानूनी समन (नोटिस) देने में देरी की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…
सिल्वर ज्वेलरी की हॉलमार्किंग 1-सितंबर से लागू होगी:रूस के सस्ते तेल का आम आदमी को फायदा नहीं, UPI से पैसे मांगने की रिक्वेस्ट नहीं भेज सकेंगे
4
previous post