1
भिवानी जिले के सिवानी नगरपालिका के उपप्रधान पद का चुनाव 19 सितंबर को करवाया जाएगा। एसडीएम विजया मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया उसी दिन पूरी की जाएगी।उपप्रधान पद के इच्छुक उम्मीदवार दोपहर 12 बजे से 12:30 बजे तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। इसके बाद 12:30 बजे से 1 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। वहीं उम्मीदवारों को 1 बजे से 1:15 बजे तक नामांकन वापस लेने का अवसर दिया जाएगा। एसडीएम मलिक ने बताया कि यदि आवश्यक हुआ, तो मतदान प्रक्रिया 1:15 बजे से 1:45 बजे तक संपन्न कराई जाएगी। मतदान के तुरंत बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि चुनाव प्रक्रिया नियमानुसार और पारदर्शिता के साथ संपन्न होगी।