भिवानी जिले के सिवानी शहर में बिजली आपूर्ति की समस्याओं के समाधान के लिए पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल वीरवार को एसडीएम विजया मलिक से मिला। यह मुलाकात लघु सचिवालय स्थित एसडीएम कोर्ट में आयोजित समाधान शिविर में हुई। पार्षदों ने कई क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग की। इन कालोनियों की केबल बदलने की मांग वहीं पुराना बस स्टैंड से पीरबाबा वाली गली, परशुराम चौक, अशोक पार्क और थाने से गर्ल्स स्कूल तक 11 केवी की ओपन लाइन को एक्सएलपी केबल से बदलने की मांग की गई। गर्ल्स स्कूल से रामदेव मंदिर वार्ड 11 तक लगी 16 एमएम की एलटी केबल को 95 एमएम की केबल से बदलने का प्रस्ताव रखा गया। नए पोल लगाने की आवश्यकता तोशाम रोड पर नायक स्वर्ग आश्रम के सामने स्थित ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाने की मांग की गई। लोहारू मोड के पास जली हुई एलटी केबल की मरम्मत का मुद्दा उठाया गया। होली स्कूल के पास वार्ड 13 में नीचे लटकी केबल के लिए नए पोल लगाने की आवश्यकता बताई गई। घरों के ऊपर से गुजर रही तारें राजगढ़ रोड पर गोठड़ी वाले आरा के पास निचले स्तर पर लगे ट्रांसफॉर्मर को ऊंचा करने की मांग की गई। टेलीफोन एक्सचेंज के पास घरों के ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों को नए खंभे लगाकर हटाने का प्रस्ताव रखा गया। एसडीएम का जल्द समाधान का आश्वासन एसडीएम विजया मलिक ने बिजली विभाग के अधिकारियों को शहर में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ट्रांसफॉर्मर क्षमता बढ़ाने और लाइन-केबल बदलने के कार्यों को प्राथमिकता से करने का आश्वासन दिया। एसडीएम ने सभी मांगों का नियमानुसार जल्द समाधान करने का वादा किया।
सिवानी में बिजली व्यवस्था को लेकर समाधान शिविर:पार्षदों की केबल और ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग, एसडीएम ने दिए निर्देश
2