1
लुधियाना| सिविल अस्पताल में पानी की टंकियों के खुले ढक्कनों को लेकर दैनिक भास्कर द्वारा 16 जून को अहम मुद्दा उठाया गया था। दैनिक भास्कर में खबर प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया और एक्शन में आते हुए सभी टंकियों पर नए ढक्कन लगवा दिए गए हैं। इस मामले में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलबीर सिंह ने भी नाराजगी जाहिर की थी कि ढक्कन चोरी कैसे हुए और गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।