चरखी दादरी सिविल अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड द्वारा रेडियोग्राफर को पीटने का मामला सामने आया है। इस दौरान वहां सामान भी तोड़ दिया गया जिससे काफी नुकसान हुआ है। रेडियोग्राफर ने सीएमओ को लेटर लिखकर मामले से अवगत करवाया है। रेडियोग्राफर को पीटा
बता दे कि चरखी दादरी में कई बार मरीज आपस में भीड़ चुके हैं। वहीं स्टाफ सदस्य भी पीछे नहीं है और उनके झगड़े भी सामने आते रहते हैं। इन सब को देखते हुए अस्पताल में पुलिस चौकी भी बनाई गई थी। लेकिन इसके बावजूद अस्पताल में आपसी झगड़े होने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला सिविल अस्पताल में स्टाफ के बीच हुए झगड़े का है जहां सिक्योरिटी गार्ड द्वारा रेडियोग्राफर को पीटने का मामला सामने आया है। ड्यूटी के दौरान हुआ विवाद
बता दें कि दादरी के सिविल अस्पताल के तैनात रेडियोग्राफर एक्सरे रूम में मरीजों का एक्सरे कर रहे थे। इसी दौरान यहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड विशाल रूम के अंदर आया और कंसोल रूम में घुसकर रेडियोग्राफर के साथ मारपीट करते हुए सामान भी तोड़ दिया। इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड द्वारा एक्सरे रूम में रखे कंप्यूटर व मशीनों को भी तोड़ा गया है। काफी देर तक हुए हंगामा के दौरान मरीजों व चिकित्सकों ने मामले को शांत करवाया। रेडियोलॉजिस्ट ऑफिसर सौरव कुमार ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को मारपीट के दौरान एक्सरे रूम में काफी सामान तोड़ा गया है। वे आज सुबह आए तो पीसी व दूसरा सामान टूटा हुआ था। पूरे मामले में ठोस कार्रवाई की मांग को लेकर सीएमओ को लेटर लिखा गया है।
रूम में सामान टूटा
घटना के दौरान रूम के अंदर का सामान भी तोड़ दिया गया। मामले संज्ञान में आने पर रेडियोलॉजिस्ट ऑफिसर द्वारा ठोस कार्रवाई की मांग को लेकर सीएमओ को लेटर लिखकर ठोस कार्रवाई की मांग उठाई है।
सिविल अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड ने रेडियोग्राफर को पीटा:पीसी व दूसरा सामान तोड़ा,सीएमओ को लेटर लिखा
3