भास्कर न्यूज |लुधियाना फोकल पॉइंट स्थित सीआईसीयू कॉम्प्लेक्स में आयोजित 10वें मेगा जॉब फेयर में एक ओर 6000 से अधिक रोजगार के अवसरों ने युवाओं की उम्मीदें जगाईं, वहीं दूसरी ओर मौसम की मार ने आयोजन की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए। यह जॉब फेयर चैंबर ऑफ इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल अंडरटेकिंग्स और डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो ऑफ एम्प्लॉयमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप , लुधियाना के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने शिरकत की और चयनित युवाओं को नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे। इसमें 40 से अधिक कंपनियों की भागीदारी रही। आईटी, ऑटोमोटिव, हेल्थकेयर, मैन्युफैक्चरिंग और सेवा क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों ने 6000 से अधिक जॉब्स की पेशकश की। करीब 5500 युवाओं ने भाग लेकर इस मौके का भरपूर लाभ उठाया। इस मौके पर मेयर प्रिंसिपल इंदरजीत कौर और हलका आत्म नगर के विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू भी उपस्थित रहे।
सीआईसीयू कॉम्प्लेक्स में आयोजित जॉब फेयर में 40 कंपनियों ने भागीदारी की
1