सीईटी के लिए दादरी में प्रशासन ने की सभी तैयारियां:परीक्षार्थियों के लिए शटल बस रूट निर्धारित, 5 स्थानों से चलेंगी 200 बसें

by Carbonmedia
()

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 व 27 जुलाई को आयोजित सामान्य पात्रता परीक्षा को लेकर चरखी दादरी में प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिले में परीक्षार्थियों के आने व जाने के शटल रूट निर्धारित कर दिए गए हैं। परीक्षा के दिन निर्धारित किए गए 5 स्थानों से 200 बसें महेंद्रगढ़ व नारनौल के लिए चलेंगी। वहीं यदि किसी परीक्षार्थी को यात्रा संबंधी किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो वह रोडवेज विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। जिले में 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां करीब 4 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
दादरी में बनाए 17 परीक्षा केंद्र
दादरी डीसी मुनीश शर्मा ने कहा कि आयोग की नियमावली के अनुसार परीक्षार्थी प्रश्न पत्र और ओएमआर उत्तर पुस्तिका की एक प्रति अपने साथ ले जा सकता है। बशर्ते ओएमआर शीट को परीक्षा केंद्र के कमरे में तैनात अधिकारी स्वयं अलग करके देगा। जिला के सभी 17 परीक्षा केंद्रों पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के प्रतिनिधि तैनात रहेंगे।
अगर किसी परीक्षा केंद्र पर कोई समस्या आती है तो उनसे तुरंत संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र के हर कमरे में परीक्षा देने वाले सभी बच्चों को रिकॉर्ड सीट पर जानकारी ठीक से दर्ज करनी है और इस कार्य को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी वहां ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी या अधिकारी की होगी। धारा 163 रहेगी लागू डीसी ने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर दायरे में धारा 163 लागू है और परीक्षा केंद्रों के इस दायरे में पांच व्यक्तियों के इकट्‌ठा होने या हथियार रखने पर पाबंदी है। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों की जांच के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से एजेंसी को हायर किया गया है। वही एजेंसी प्रवेश के दौरान परीक्षार्थियों की जांच का जिम्मा संभालेगी।
पुलिसकर्मियों को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं परीक्षा केंद्र पर तैनात पुलिसकर्मी को केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। पुलिसकर्मी केवल परीक्षा केंद्र की बाहरी परिधि में कानून एवं व्यवस्था संभालेंगे।
मोबाइल फोन की पड़ेगी जरूरत
डीसी ने बताया कि बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल फोन की आवश्यकता होगी क्योंकि उस पर ओटीपी आएगा। इसलिए एक निश्चित स्थान तक परीक्षार्थियों को मोबाइल लेकर जाने की अनुमति भी रहेगी। परीक्षा के दौरान पेपर को लेकर नहीं कर सकते चर्चा
उन्होंने सरकार के निर्देशों के अनुसार परीक्षा के दौरान पेपर को लेकर सोशल मीडिया, कोचिंग सेंटर व लाइब्रेरी आदि में चर्चा पर रोक लगा दी है। ऐसा करने पर संबंधित के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज करवा दी जाएगी और सख्त कार्यवाही की जाएगी। दादरी से जाने और दूसरे स्थान से आने वालों के लिए फ्री बस सेवा
उपायुक्त ने कहा कि जिला में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सभी तैयारियां कर ली गई है दूसरे जिलों से आने वाली सभी बसें नई अनाज मंडी परिसर में पहुंचेगी और वहां से शटल बस सर्विस के माध्यम से परीक्षार्थियों को संबंधित परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाया जाएगा।
ये रहेंगे नारनौल के लिए रूट
उन्होंने बताया कि दादरी से नारनौल और महेंद्रगढ़ के परीक्षा केन्द्रों पर जाने वाले परीक्षार्थियों को लेकर जाने वाली बसों के लिए भी रूट निर्धारित कर दिए गए हैं। जिसके अनुसार रूट 1 नारनौल-कोरियावास रोड संस्कार भारती पब्लिक स्कूल, रूट 2 कोरियावास, नारनौल-महेंद्रगढ़ रोड सूरज स्कूल लहरोदा, रूट 3 नारनौल-कुलताजपुर रोड भारती पब्लिक स्कूल, कुलताजपुर रोड नारनौल एमएलएस डीएवी पब्लिक स्कूल कुलताजपुर रोड नारनौल, ओएसिस इंटरनेशनल स्कूल कुलताजपुर रोड नारनौल,रूट 4 नारनौल-रेवाड़ी मार्ग सैनी सेकेंडरी स्कूल रेवाड़ी रोड नियर बस स्टैंड नारनौल यदुवंशी शिक्षा निकेतन पटीकरा रेवाड़ी रोड गांव पटीकरा, एसवीएन सेकेंडरी स्कूल नीरपुर नारनौल, आरपीएस पब्लिक स्कूल सुराना, रूट 5 नारनौल-हुड्डा सेक्टर 1 सीएल पब्लिक स्कूल हुड्डा सेक्टर 1 नारनौल, रूट 6 नारनौल शहर-1 राजकीय महिला महाविद्यालय बहरोड रोड नारनौल। पीएम श्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहरोड रोड नारनौल, यूरेका पब्लिक स्कूल नियर कडियावाला हनुमान मंदिर बहरोड रोड नारनौल, रूट 7 नारनौल शहर-2 राजकीय महाविद्यालय रेलवे रोड नियर हेड पोस्ट ऑफिस नारनौल, रूट 8 नारनौल शहर-3 बाबा खेतानाथ बहुतकनीकी संस्थान पुरानी मंडी नारनौल जयपुर हाईवे, राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल नियर मेहता चौक नारनौल।
ये रहेंगे महेंद्रगढ़ के लिए रूट
इसी प्रकार महेंद्रगढ़ शटल सेवा के रूट 1 महेंद्रगढ़-कनीना रोड टैगोर पब्लिक स्कूल नियर कैनाल रेस्ट हाउस महेंद्रगढ़, रूट 2 महेंद्रगढ़-अटेली रोड कपिल विद्या मंदिर देवनगर चामधेड़ा रोड महेंद्रगढ़, मार्डन पब्लिक स्कूल देवनगर चामधेड़ा रोड महेंद्रगढ़। रूट 3 महेंद्रगढ़-कुहरावटा रोड श्री कृष्णा सेकेंडरी स्कूल कुहरावटा रोड महेंद्रगढ़, रूट 4 महेंद्रगढ़-बुचोली रोड सूरज स्कूल बुचोली रोड महेंद्रगढ़, सूरज पीजी डिग्री कॉलेज बुचोली रोड महेंद्रगढ़, रूट 5 महेंद्रगढ़-डुलाना रोड सरबती सेकेंडरी स्कूल गौशाला रोड महेंद्रगढ़ हैप्पी एवरग्रीन स्कूल डुलाना रोड महेंद्रगढ़, रूट 6 महेंद्रगढ़-दादरी मार्ग संस्कार भारती डिग्री कॉलेज फॉर वुमेन पाली महेंद्रगढ़, केंद्रीय विश्वविद्यालय पाली महेंद्रगढ़, रूट 7 महेंद्रगढ़-सतनाली मार्ग आरपीएस कालेज ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी बलाना सतनाली रोड महेंद्रगढ़। राव प्रहलाद सिंह स्कूल सतनाली रोड खातोद महेंद्रगढ़, गुरु कॉलेज ऑफ एजुकेशन खायरा महेंद्रगढ़, विजय इंटरनेशनल स्कूल सतनाली रोड बलाना महेंद्रगढ़ निर्धारित किए गए हैं।
5 स्थानों से चलेंगी बसें
जिले में पहले चार स्थान निर्धारित किए गए थे लेकिन अब 5 स्थानों से बसें भेजने का निर्णय लिया है ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। वहीं बाहर से दादरी परीक्षा देने आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने की व्यवस्था रहेगी। परीक्षा से पहले आने-जाने संबंधी किसी भी प्रकार की शंका को दूर करने व दूसरी सहायता के लिए दादरी बस स्टैंड पर हैल्प डेस्क बनाया गया है वहीं हैल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है।
करीब 400 बसें प्रतिदिन चलेंगी
दादरी जीएम नवीन शर्मा ने बताया कि चरखी दादरी में सीईटी के लिए करीब 400 बसें प्रतिदिन चलेंगी। जिले में 300 स्कूल बसें, 80 हरियाणा रोडवेज और 14 सहकारी समिति की बसें विद्यार्थियों को महेंद्रगढ़ व नारनौल सेंटरों तक पहुंचाएंगी। हरियाणा रोडवेज की बसे 6-6 फेरे लगाएंगी और महेंद्रगढ़ व नारनौल ने बनाए गए निर्धारित स्थानों पर अभ्यर्थियों को उतारेंगी और वहीं से वापिस लेकर आएंगी। जिले से प्रति शिफ्ट करीब 200 बसें चलेंगी वहीं 40 बसें शटल सर्विस के लिए होंगी जो नई अनाज मंडी से परीक्षा केंद्रों तक बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों को पहुंचाएंगी। इन स्थानों से चलेंगी बसें
चरखी दादरी में पहले दादरी,बाढड़ा, झोझू कलां,और कादमा ये 4 स्थान निर्धारित किए गए थे लेकिन अब इसमें बौंद कलां को और जोड़ा गया है। जिसके तहत अब जिले में 5 स्थानों से बसें चलेंगी। जिसके लिए चरखी दादरी नई अनाज मंडी, बौंद कलां का गोगा वाला मंदिर व बाढड़ा, झोझू कलां और कादमा के बस स्टैंड निर्धारित किए गए हैं इन स्थानों से 26 व 27 को बसें चलेंगी। अभ्यर्थियों को निर्धारित स्थानों आकर ही बस पकड़नी होंगी।
सुबह साढ़े 5 बजे शुरू होंगी बसें
पहली शिफ्ट के लिए बसें सुबह 5 बजकर 30 मिनट से व दूसरी शिफ्ट के लिए 9 बजकर 30 मिनट से बसें चलनी शुरू होंगी। जबकि बौंद कलां से दूरी अधिक होने के कारण वहां से आधा घंटा बसें पहले 5 बजे और 9 बजे से बसे निकलेंगी। दोनों शिफ्टों के लिए बाढड़ा से 90, झोझू कलां से 50, कादमा से 25, बौंद कलां से 70 व दादरी से 165 बसें जाएंगी।
हैल्प लाइन नंबर किया जारी
सीईटी के परीक्षार्थी यात्रा संबंधी जानकारी के लिए परिवहन विभाग ने हेल्पलाइन नंबर 01250-220144 और 01250-295554 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment