रोहतक में समाजसेवी नवीन जयहिंद के पास पूरे हरियाणा से सीईटी पास महिलाओं का एक प्रतिनिधि मंडल मिलने पहुंचा और अपनी समस्या से अवगत करवाया। नवीन जयहिंद ने कहा कि सभी सीईटी पास महिलाओं को लेकर सीएम नायब सिंह सैनी व स्वास्थ्य मंत्री आरती राव से जल्द मिलेंगे। सीईटी पास महिलाओं ने बताया कि 2022 में सीईटी पास किया, जिसके बाद एमपीएचडब्ल्यू (MPHW) मेन्स में भी कट ऑफ से ज्यादा नंबर आए, लेकिन ज्वाइनिंग नहीं करवाई गई, जबकि कुछ लोगों की ज्वाइनिंग हुई। इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी व आयोग के चेयरमैन से भी मिल चुके है, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। एचएसएससी चेयरमैन दिलवाए न्याय नवीन जयहिंद ने कहा कि जब कोई अपनी समस्या लेकर मुख्यमंत्री के दरबार में जाए और फिर भी उसकी समस्या का समाधान न हो, तो यह ठीक बात नहीं है। मुख्यमंत्री नायब सैनी व स्वास्थ्य मंत्री आरती राव इनकी समस्या पर गौर कर जल्द समाधान करे वरना सभी को लेकर उनके दरबार में जाएंगे। एचएसएससी के चेयरमैन हिम्मत सिंह भी इन महिलाओं को न्याय दिलवाए, ना कि कोर्ट के चक्कर कटवाए जाएं। जन्म से लेकर मृत्यु तक करती हैं काम नवीन जयहिंद ने कहा कि ये महिलाएं एमपीएचडब्ल्यू (MPHW) की कैंडिडेट है, इन महिलाओं का काम जब कोई महिला गर्भवती होती है तो वहां से शुरू होता है और मृत्यु प्रमाण पत्र भी यही बनाती है, यानी गर्भ से लेकर मरने तक का काम होता है। अगर सरकार आरती राव की वजह से बनी है तो इन महिलाओं की समस्या भी उनकी वजह से खत्म हो जाए तो बहुत अच्छी बात होगी। विपक्ष बना हुआ कुंभकर्ण का दादा नवीन जयहिंद ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि जैसे गैर मान्यता प्राप्त स्कूल होते है वैसे ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी गैर मान्यता प्राप्त विपक्ष के नेता है। जितने भी विपक्ष के विधायक या नेता है, वे सब कुंभकर्ण के दादा बने हुए है। कुंभकर्ण तो 6 महीने जागा करता था, लेकिन विपक्ष सोया ही रहता है। पता नहीं क्यों उन्हें लोगों की समस्याएं नहीं दिखती। कोर्ट से मिल रही तारीख पर तारीख सीईटी पास महिलाओं ने कहा कि आयोग के अधिकारियों द्वारा नौकरी वापिस देने का झूठा आश्वासन दिया जा रहा है। एचएसएससी ने बताया कि डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं है, लेकिन हम कोर्ट केस के चलते तीन बार अपने डॉक्यूमेंट जमा करवा चुके है। फिर भी विभाग कहता है कि सब कोर्ट से होगा और कोर्ट से हमें सिर्फ तारीख पर तारीख मिल रही है।
सीईटी पास लड़कियों को लेकर सीएम से मिलेंगे नवीन जयहिंद:रोहतक में बोले, कोर्ट-कोर्ट न खेले सरकार, विपक्ष बना हुआ कुंभकर्ण का दादा
1