लुधियाना| सीएमसी के फार्माकोलॉजी विभाग ने 18वीं वार्षिक फार्माकोलॉजी क्विज फार्मिज-2025 का आयोजन किया। इसमें एमबीबीएस चरण-2 से इंटर्न तक के चार बैचों की टीमों ने भाग लिया। क्विज का उद्घाटन निदेशक डॉ. विलियम भट्टी ने किया और छात्रों को पढ़ाई को रोचक बनाने की प्रेरणा दी। प्रिंसिपल डॉ. जयराज डी. पांडियन ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। क्विज मास्टर डॉ. दिनेश बदयाल ने छह राउंड एमसीक्यू, विजुअल, सप्लाई टाइप, ड्रग्स पर क्रॉसवर्ड, कठिन प्रश्न और रैपिड फायर कराए। फार्मिज-2025 के विजेता एमबीबीएस बैच-2022 के अनमोल ठुकराल और नाजवीर कौर बने, जबकि बैच-2020 के गगन गोयल और मृदुल जैन रनर अप रहे। विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र दिए गए। सहायक प्रोफेसर गिरीश जोसेफ ने चारों टीमों का परिचय कराया। विभागाध्यक्ष डॉ. नीना भट्टी ने बताया कि एमबीबीएस छात्रों के लिए 10 थीमों पर पोस्टर प्रतियोगिता भी हुई। इसमें चिकित्सीय दवा निगरानी थीम पर बने पोस्टर को पहला पुरस्कार मिला। पुरस्कार वितरण डॉ. विलियम भट्टी ने किया।
सीएमसी में फार्मिज-2025 क्विज, बैच-2022 के अनमोल ठुकराल और नाजवीर कौर विजेता
2
previous post