कुरुक्षेत्र में हरियाणा किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा से जुड़े 10 किसान संगठन एक सितंबर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। जाट धर्मशाला में हुई बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया। किसान सुबह 10 बजे ताऊ देवीलाल पार्क पिपली में इकट्ठा होकर सीएम आवास की ओर कूच करेंगे। भाकियू प्रवक्ता प्रिंस वड़ैच ने बताया कि अपनी मांगों के समर्थन में किसानों ने 8 अगस्त को प्रदेशभर में जिला स्तर पर सरकार के नाम ज्ञापन सौंपे गए थे, मगर सरकार ने उस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया। एक महीने से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी उनको बातचीत के लिए नहीं बुलाया गया।
उनकी मांगे जायज
प्रिंस वडै़च ने कहा कि सरकार हर रोज किसानों पर नए कानून थोप रही है। सरकार ने खाद वितरण में पोर्टल की कंडीशन थोप दी। मांग है कि इस कंडीशन को खत्म किया जाए। इसके अलावा 15 सितंबर से धान की खरीद शुरू की जाए। फिजी वायरस से हुए नुकसान की स्पेशल गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिया जाए। स्मार्ट मीटर योजना वापस हो वड़ैच ने कहा कि फसलों की समय पर खरीद और एमएसपी की गारंटी दी जाए। नकली बीज-कीटनाशक पर रोक और उसमें पारदर्शिता लाई जाए। नहरों, ड्रेनों की सफाई और सिंचाई सुविधाओं में सुधार हो। ट्यूबवेल कनेक्शन में फालतू की प्रक्रियाएं समाप्त होनी चाहिए। बिजली बिल और स्मार्ट मीटर योजना को वापस लिया जाए। ये किसान संगठन हुए शामिल बैठक में भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह, पगड़ी संभाल जट्टा संघर्ष समिति, भारतीय किसान यूनियन सर छोटूराम, भारतीय किसान एकता, हरियाणा किसान मजदूर संगठन, भारतीय किसान यूनियन पिहोवा, किसान पंचायत सोनीपत, किसान भवन पानीपत, भारतीय किसान यूनियन चरखी दादरी और भारतीय किसान यूनियन अंबावता शामिल हुए।
सीएम आवास का घेराव करेंगे किसान:कुरुक्षेत्र में पंचायत कर फैसला लिया; एक सितंबर को देवीलाल पार्क से कूच; मांगे नहीं मानने का आरोप
2