UP News: आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के विशेष कार्य अधिकारी संजीव सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ जांच की मांग की है.अमिताभ ठाकुर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दावा किया है कि संजीव सिंह का दो सॉफ्टवेयर कंपनियां , जिनका नाम है- साइबर सिस्टम एंड सॉल्यूशन प्रा. लि. और साइबर वे सिस्टम प्रा. लि. से गहरा संबंध है. ये कंपनियां चीनी मिलों में गन्ने की तौल से जुड़े सॉफ्टवेयर बनाती हैं.
अमिताभ ठाकुर के अनुसार इन कंपनियों के सॉफ्टवेयर में घटतौली की शिकायतें सामने आई हैं, जिससे गरीब किसानों को उनकी फसल की सही कीमत नहीं मिल रही. वहीं चीनी मिल मालिकों को 20 से 30% अतिरिक्त मुनाफा हो रहा है.
ठाकुर ने दावा किया कि संजीव सिंह का इन कंपनियों से अप्रत्यक्ष जुड़ाव है. साइबर सिस्टम में उनके परिवार के दो लोग डायरेक्टर हैं, जबकि साइबर वे सिस्टम में उनके कर्मचारियों को डायरेक्टर बनाया गया है.
कंपनियों के खिलाफ 4 मुकदमे दर्ज हुए- अमिताभ ठाकुर
पत्र में कहा गया है कि 2019-20 में गोरखपुर, बलरामपुर और अंबेडकर नगर में इन कंपनियों के खिलाफ 4 मुकदमे दर्ज हुए थे. अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. ठाकुर ने आरोप लगाया कि चीनी उद्योग विभाग ने इन मामलों की तकनीकी जांच और विशेषज्ञ एजेंसी से विवेचना की मांग की थी लेकिन उच्च स्तर पर इसे खारिज कर दिया गया. दस्तावेजों के मुताबिक कई प्रस्ताव CM कार्यालय तक पहुंचे लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया. ठाकुर ने इसे संजीव सिंह के प्रभाव का नतीजा बताया.
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि घटतौली के कारण गरीब किसानों को भारी नुकसान हो रहा है. उन्होंने इसे अत्यंत गंभीर मामला बताते हुए मुख्यमंत्री से अपील की है कि इसकी जांच किसी अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी से कराई जाए और स्वयं CM इसकी निगरानी करें. साथ ही, उन्होंने मांग की है कि यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो संजीव सिंह को तत्काल OSD के पद से हटाया जाए.