हरियाणा यूनिवर्सिटीज कांट्रेक्चुअल टीचर्स एसोसिएशन (हुकटा) का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली राजभवन में सीएम नायब सैनी से मिला और मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। हुकटा ने सीएम से मांग की कि अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों के पदों को भरा जाए, ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके। हरियाणा यूनिवर्सिटीज कांट्रेक्चुअल टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विजय मलिक ने बताया कि सीएम नायब सिंह सैनी को सेवा सुरक्षा व शिक्षा विभाग द्वारा सभी यूनिवर्सिटीज के कुलपतियों को सेवा सुरक्षा होने तक नई स्थायी भर्ती करते समय पहले से कार्यरत सभी अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों के पदों को भरा हुआ मानने का पत्र जारी करने का निर्देश देने और सेवा सुरक्षा के ड्राफ्ट में महत्वपूर्ण सुझावों पर सकारात्मक विचार कर ड्राफ्ट में शामिल करने को लेकर ज्ञापन दिया गया है। एमडीयू में 65 प्रोफेसरों पर लटक रही छंटनी की तलवार
डॉ. विजय मलिक ने बताया कि रेगुलर टीचिंग की कुल 158 नियुक्तियों के आवेदन महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के मांगने से कई वर्षों से कार्यरत लगभग 65 अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों के ऊपर छंटनी की तलवार लटक गई है। इसलिए सेवा सुरक्षा होने तक नई स्थायी भर्ती करते समय पहले से कार्यरत सभी अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों के पदों को भरा हुआ मानने का पत्र जारी करने का निर्देश दिया जाए। सेवा सुरक्षा बन जाएगी असुरक्षा
डॉ. विजय मलिक ने बताया कि भविष्य में आइजीयू मीरपुर रेवाड़ी के जैसे हालात अब दोबारा हरियाणा के एमडीयू रोहतक में बनने जा रहे है। इसके बाद धीरे-धीरे अन्य विश्वविद्यालयों के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर भी बेरोजगार हो जाएंगे, जिससे सेवा सुरक्षा, असुरक्षा बन जाएगी । सीएम नायब सैनी ने आश्वासन दिया कि प्रतिनिधिमंडल की बैठक उच्च अधिकारियों से करवाकर सभी सकारात्मक सुझावों पर विचार किया जाएगा।
सीएम नायब सैनी से मिला हुकटा प्रतिनिधिमंडल:यूनिवर्सिटीज में अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों के पद भरने की मांग
11