सीएम ने वीसी कर बाढ़ राहत कार्य की समीक्षा की:दादरी जिला उपायुक्त ने तैयारियों की दी जानकारी,डीसी बोले लापरवाही बर्दाश्त नहीं

by Carbonmedia
()

बरसात के दौरान जलभराव की समस्या और बाढ़ राहत कार्य को लेकर बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस कर समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त मुनीश शर्मा ने चरखी दादरी जिला में की गई तैयारियों और व्यवस्थाओं की जानकारी दी। डीसी ने अधिकारियों की ली बैठक
वीसी के के बाद उपायुक्त ने सिंचाई, जन स्वास्थ्य, नगर परिषद आदि विभागों के अधिकारियों की बैठक की और कहा कि मानसून के आगमन से पूर्व जिला में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा शुरू किया गया अभियान निरंतर जारी रहन चाहिए। बरसात के दौरान जलभराव की स्थिति से बचाव के लिए जिला प्रशासन जो बहुआयामी रणनीति अपनाई है, उसके तहत नालों की समयबद्ध सफाई, अतिक्रमण हटाने और जल निकासी व्यवस्था को बेहतर करने की दिशा में गंभीर प्रयास किए जाएं। संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी 24 घंटे अलर्ट पर रहें। लापरवाही बर्दाश्त नहीं
उन्होंने कहा कि जल निकासी के संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान की जाए। वहां विशेष रूप से अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। प्रत्येक अधिकारी को सौंपे गए विशिष्ट क्षेत्रों की नियमित मॉनिटरिंग करें और आवश्यकतानुसार त्वरित कदम भी उठाएं। साथ ही जरूरत अनुसार पंपिंग स्टेशनों की क्षमता बढ़ाएं और खराब पंपों को बदला जाए या उनको ठीक किया जाए ताकि किसी भी आपात स्थिति में जलभराव को तुरंत नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि जल निकासी व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जा रही है और कार्यों की गुणवत्ता की नियमित जांच सुनिश्चित की जा रही है। इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रतिदिन फील्ड विजिट करने व सफाई कार्यों की रियल टाइम निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment