1
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया साढ़े चार बजे पंजाब भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। चर्चा है कि तरनतारन के बड़े नेता पार्टी जॉइन कर सकते हैं। कुछ समय पहले आम आदमी पार्टी के तरनतारन के विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल की मौत हो गई थी। इसके बाद से यह सीट खाली हो गई थी। वहीं, आने वाले समय में वहां पर चुनाव होने हैं। हालांकि, पार्टी की तरफ से जो निमंत्रण भेजा गया है, उसमें कहा गया है कि एक बड़ा नेता पार्टी जॉइन करेगा।