Baghpat News: बागपत पहुंचे केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था को लेकर बहुत संवेदनशील और गंभीर है. यही कारण है कि कानून व्यवस्था के मुद्दे पर दोबारा सरकार बनी है.
इसके साथ ही जब उनसे सवाल किया गया कि अखिलेश और योगी जी में कौन बेहतर है. तो उन्होंने कहा कि अखिलेश और योगी जी दोनों के चेहरे को एक तरफ रख कर जनता की राय ले लीजिए. उन्होंने आगे कहा जनता ने दोबारा योगी जी को चुना है और योगी जी के चेहरे पर दोबारा से यूपी में सरकार बनी है. जबकि उस समय हम विपक्ष में बैठे थे.
यूपी पुलिस भर्ती प्रक्रिया पर सरकार का धन्यवाद कियाइसके साथ ही उन्होंने हाल ही में हुई यूपी पुलिस भर्ती प्रक्रिया को लेकर भी सरकार का धन्यवाद किया है. इस दौरान बोलते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में बहुत पारदर्शिता के साथ ये भर्ती संपन्न हुई है. इसके लिए सरकार धन्यवाद की पात्र है.
इस दौरान उन्होंने कई अहम मुद्दो पर अपने विचार साझा किए हैं. इसके साथ ही जब उनसे दुनिया में चल रहे वार को लेकर सवाल किया गया तो जयंत चौधरी ने कहा के हिंदुस्तान हमेशा से शांति चाहता है. दुनिया को जबरन विश्वयुद्ध की तरफ नहीं धकेला जाना चाहिए.
ईरान-इजरायल पर क्या बोले जयंत चौधरी?इजरायल और ईरान पर बोलते हुए कहा कि दोनों देश से ही हमारे अच्छे संबंध है. युद्ध रुकना चाहिए और दुनिया में शांति की स्थापना होनी चाहिए. दुनिया को युद्ध की बात ना करके व्यापार और रोजगार पर ध्यान देना चाहिए. इस बीच उन्होने सरकार की कई नीतियों का भी बाखान किया है.
बता दें की रालोद अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी आज बागपत के खेकड़ा पहुंचे थे. जहां गांधी इंटर कॉलेज में पहुंचकर उन्होंने इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन किया है. बता दें 50 लाख रुपए की लागत से जयंत चौधरी की निधि से इस स्टेडियम का निर्माण हुआ है. स्टेडियम का उद्घाटन करने के बाद जयंत चौधरी ने सरकार की कानून व्यवस्था, पुलिस भर्ती को लेकर तारीफ की .और ईरान इजरायल के बीच चल रहे युद्ध पर भी प्रतिक्रिया दी.
सीएम योगी और अखिलेश यादव में कौन है बेहतर, RLD मुखिया जयंत चौधरी ने बता दी अपने दिल की बात
4