सीएम योगी ने टूलेन-फोरलेन सड़क का किया निरीक्षण, बोले- निर्माण की गति करें तेज, न हो जलजमाव

by Carbonmedia
()

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में शनिवार रात जगेसर पासी चौराहा से हड़हवा फाटक होते हुए एचएन सिंह चौक तक बन रही टूलेन/फोरलेन सड़क का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि बारिश का मौसम शुरू हो चुका है इसलिए यह सुनिश्चित करना होगा कि इस मार्ग पर कहीं भी जलजमाव न हो. सड़क निर्माण में जनसुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए और इसकी शुरुआत जलजमाव की संभावित समस्या को दूर करके की जाए. शनिवार रात मुख्यमंत्री ने पांडेयहाता से लेकर घंटाघर होते हुए हजारीपुर तक निर्माणाधीन विरासत गलियारा का भी जायजा लिया.
रात करीब नौ बजे मुख्यमंत्री का काफिला गोरखनाथ मंदिर से निकला. सीएम योगी सबसे पहले जगेसर पासी चौराहे पर रुके. यहां उन्होंने कार्यदायी संस्था द्वारा प्रस्तुत लेआउट मॉडल को देखा और सड़क की लंबाई-चौड़ाई की जानकारी ली. उन्हें बताया गया है इस मार्ग पर 2.14 किमी सड़क टूलेन और शेष फोरलेन है.
सीएम योगी ने अधिकारियों को किया निर्देशितमुख्यमंत्री ने इस दौरान सड़क निर्माण के दायरे में आने वाले मकानों-दुकानों के स्वामियों को दिए गए प्रतिकर के बारे में पूछा. उन्होंने कहा कि पर्याप्त प्रतिकर से कोई वंचित नहीं रहना चाहिए. इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया यह सुनिश्चित करें कि निर्माण के दौरान क्षेत्र में जलजमाव न होने पाए.
जगेसर पासी चौराहा के बाद मुख्यमंत्री इस मार्ग पर हड़हवा पुलिस चौकी के पास रुके. यहां उन्होंने रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण की तैयारियों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि डेढ़ साल में इसका निर्माण पूर्ण करने का प्रयास करें. मुख्यमंत्री ने कहा हड़हवा फाटक के आसपास जलजमाव की समस्या को दूर करने के दोनों तरफ नाला बनाया जाए. इसके लिए रेलवे से भी बात की जाए। सड़क निर्माण के कारण तोड़ी गई नगर निगम की दुकानों के बदले नई दुकानें बनाने के निर्देश भी दिए. 
कर्मदायी संस्था को काम में तेजी लाने के निर्देशनिरीक्षण के लिए मुख्यमंत्री के काफिले का तीसरा ठहराव ओमनगर, बशारतपुर में इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप के सामने रहा. सीएम योगी ने यहां भी सड़क के लेआउट प्लान का अवलोकन किया. यहां उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि काम में तेजी लाई जाए. उन्होंने जलनिकासी के लिए हेड टू टेल मुकम्मल इंतजाम की हिदायत दी और कहा कि नाले के डक को अच्छे कवर्ड भी किया जाए ताकि फुटपाथ के रूप में उसका प्रयोग किया जा सके. 
उन्होंने कहा कि सड़क का और मोहल्ले का पानी आसानी से नाले में जा सके, यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में किसी तरह के जलभराव की दिक्कत न आने पाए. मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि तय समय सीमा में ही गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए.
निरीक्षण के पहले चरण में मुख्यमंत्री का चौथा और अंतिम पड़ाव एचएन सिंह चौराहे से पहले मेट्रो हॉस्पिटल के पास रहा. यहां उन्होंने जलजमाव के बारे में पूछा तो उन्हें बताया गया है कलवर्ट बनाया जाएगा. सीएम ने कहा कि पीडब्ल्यूडी और नगर निगम आपसी सामंजस्य से जलजमाव की समस्या का समाधान सुनिश्चित कराएं. मुख्यमंत्री ने यहां मौजूद कई नागरिकों से भी बातचीत की और कहा कि अब तो आप लोगों की समस्या का समाधान हो जाएगा. 
कॉरिडोर में प्रभावित लोगों को मुआवजा देने के निर्देशविरासत गलियारा का निरीक्षण करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. उन्होंने कहा कि इस गलियारे के निर्माण में जितने भी मकान और दुकान आए हैं, उनका मुआवजा दिया जाए. कोई भी छूटना नहीं चाहिए. उन्होंने निर्माण कार्य के दौरान जनता की सहूलियत के लिए यूटिलिटी डक के आकार का परीक्षण कर लेने के निर्देश दिए.
इसके बाद सीएम योगी ने घंटाघर में विरासत गलियारा, मल्टीलेवल पार्किंग और घंटाघर के सुंदरीकरण का लेआउट प्लान देखा. उन्होंने कहा कि विरासत गलियारा के तहत टूटने वाली दुकानों को जगह होने पर पीछे समायोजित किया जाए. उन्होंने कहा कि कई दुकानो को मल्टीलेवल पार्किंग के कॉम्प्लेक्स में भी समायोजित किया जा सकता है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए कि दुकानदारों का नुकसान न होने पाए.
आर्यनगर में सीएम योगी का हुआ स्वागतविरासत गलियारा के निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आर्यनगर में भी रुके. निर्माण का लेआउट देखने के बाद उन्होंने आर्यनगर में सार्वजनिक शौचालय बनाने, पेयजल की व्यवस्था करने और खराब विद्युत पोल हटाने के निर्देश दिए. आर्यनगर में निरीक्षण के समय स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर तथा जय श्रीराम का नारा लगाकर सीएम योगी का अभिवादन किया. 
यहां से आगे बढ़कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हजारीपुर पहुंचे. उन्होंने कैरेज वे चौड़ा बनाने और पोल शिफ्टिंग के निर्देश दिए. उन्होंने नाले को इस तरह कवर्ड करने के लिए कहा जिससे समय समय पर उसकी सफाई हो सके. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह सहित प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी के अधिकारी उपस्थित रहे.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment