सीएम रेखा गुप्ता के हमलावर का है आपराधिक इतिहास, रेकी का CCTV फुटेज आया सामने

by Carbonmedia
()

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमला करने वाला आरोपी राजेश खिमजी असल में एक क्रिमिनल है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी राजेश खिमजी सकरिया पर पहले से ही 5 आपराधिक केस दर्ज थे. इनमें से 4 मामलों में कोर्ट ने उसे निर्दोष घोषित कर रिहा कर दिया था, जबकि एक मामले में अभी सुनवाई बाकी है. 
इतना ही नहीं, हमले से एक दिन पहले (19 अगस्त) को वह मुख्यमंत्री आवास की रेकी करते भी देखा गया है. इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में वह 19 अगस्त को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शालीमार बाग स्थित आवास की रेकी करते हुए दिखाई दे रहा है. आज जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री पर हमला करने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

#WATCH | CCTV visuals of the individual, identifying himself as Rajesh Khimji, as he did a recce of Delhi CM Rekha Gupta’s Shalimar Bagh residence on 19th August. The man has been nabbed by the Police after he attacked the CM today during Jan Sunvai.(Video Source: Delhi CMO) pic.twitter.com/qQ3fecQGc1
— ANI (@ANI) August 20, 2025

गुजरात पुलिस के संपर्क में दिल्ली पुलिसराजेश खिमजी को हिरासत में लिए जाने के बाद पता चला कि वह राजकोट में रहता है. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने तुरंत गुजरात पुलिस से संपर्क किया और उसका क्रिमिनल बैकग्राउंड चेक कराया. सामने आया कि राजेश खिमजी पर पहले से 5 केस दर्ज थे. सभी  फौजदारी के मामले थे, जिनमें से चार में उसे बरी कर दिया गया है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment