हरियाणा के सीएम नायब सैनी सोमवार को यमुनानगर के कलेसर वन्य प्राणी विभाग कार्यालय में आयोजित वन महोत्सव में शिरकत करेंगे। इस दौरान वे कलेसर विश्रामगृह के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन भी करेंगे। सीएम कार्यक्रम में आम जनता को संबोधित करेंगे। इसके लिए वन एवं वन्य प्राणी विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। छछरौली वन रेंज अधिकारी दिनेश पूनिया, कलेसर वन अधिकारी राजीव कांबोज और वन्य जीव प्राणी विभाग के जिला अधिकारी लीलू राम ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीएम के आगमन को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। नवनिर्मित विश्रामगृह भवन का उद्घाटन करेंगे अधिकारियों ने बताया कि सीएम नायब सैनी 28 जुलाई सोमवार को कलेसर में नवनिर्मित विश्रामगृह भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे कलेसर वन्य प्राणी विभाग कार्यालय में जनसभा को संबोधित करेंगे।
सीएम सैनी कल यमुनानगर में:कलेसर वन महोत्सव में होंगे शामिल, विश्रामगृह का उद्घाटन करेंगे
1