लुधियाना | मॉडल टाउन एक्सटेंशन में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के घर रखी गई नौकरानी ने पहले ही दिन चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। पुलिस ने नौकरानी को गिरफ्तार कर उससे चोरी का सामान बरामद कर लिया है। पीड़ित जगदीश राय ने बताया कि उन्होंने हाल ही में घरेलू काम के लिए प्रिया नाम की महिला को नौकरानी के रूप में रखा था। पहले ही दिन महिला ने पहले घर में खाना बनाया, फिर उनकी पत्नी से मालिश करने का बहाना कर कमरे में ले गई। करीब 20 मिनट बाद वह घर में कहीं दिखाई नहीं दी। जब उसकी तलाश की गई तो वह गायब मिली। कुछ देर बाद देखा गया कि कमरे से पत्नी के सोने की दो अंगूठियां और कड़े गायब हैं। शक हुआ कि ये सब नौकरानी ने ही चुराए हैं। जगदीश राय ने तुरंत थाना मॉडल टाउन में शिकायत दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रिया उर्फ पूजा, निवासी घोड़ा कॉलोनी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी महिला ने चोरी की बात स्वीकार कर ली है।
सीए के घर से नौकरानी ने पहले दिन ही चुरा लिए सोने के गहने, गिरफ्तार
1