भास्कर न्यूज |लुधियाना न्यू शिवाजी नगर के वार्ड नंबर 58 में चोरी की एक वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। पूर्व पार्षद जसवीर सिंह चड्ढा की दुकान के बाहर लगे एसी की पाइप और तारें एक चोर उखाड़ ले गया। वारदात 6 जुलाई की रात की बताई जा रही है। हालांकि, सीसीटीवी में तारीख सही नहीं दिख रही, लेकिन घटना स्पष्ट तौर पर कैद हो चुकी है। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि आरोपी लकड़ी की सीढ़ी लगाकर एसी की पाइप तक पहुंचा और उन्हें उखाड़कर नीचे फेंक दिया। तभी वहां दो कारें आकर रुकती हैं, जिससे घबराकर आरोपी फौरन फरार हो गया। पूर्व पार्षद चड्ढा ने बताया कि इस वारदात में उन्हें करीब 5000 का नुकसान हुआ है। उन्होंने मामले की जानकारी थाना डिवीजन नंबर 3 पुलिस को दे दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है।
सीढ़ी लगाकर पार्षद की दुकान से एसी की पाइप चुरा ले गया चोर
0