सीमाओं को तोड़ें, लक्ष्य ऊंचे रखें और बनें दक्ष​ व रोजगार योग्य प्रोफेशनल

by Carbonmedia
()

भास्कर न्यूज़ | लुधियाना पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (पीएयू), लुधियाना के एग्रीकल्चरल जर्नलिज्म, लैंग्वेज एंड कल्चर विभाग द्वारा नवप्रवेशी छात्रों के लिए दो सप्ताह का दीक्षारंभ (ओरिएंटेशन-कम-इंडक्श न प्रोग्राम) मंगलवार से प्रारंभ हुआ। यह कार्यक्रम 8 अगस्त तक चलेगा, जिसमें छात्रों को पीएयू के शैक्षणिक, सह-शैक्षणिक और सांस्कृतिक माहौल से परिचित कराया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कुलपति डॉ. सतबीर सिंह गोसल ने यूनिवर्सिटी की प्रमुख उपलब्धियों को साझा किया और छात्रों से जिज्ञासा, नवाचार और राष्ट्र सेवा की भावना के साथ उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पीएयू का इतिहास अनुसंधान, शिक्षा और विस्तार सेवाओं में अग्रणी रहा है, जिसे अब नए छात्रों को आगे बढ़ाना है। डॉ. मानव इंदर सिंह गिल, डीन, पोस्टग्रेजुएट स्टडीज ने शैक्षणिक संरचना, स्कॉलरशिप्स और करियर सपोर्ट से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे अपने लक्ष्य ऊंचे रखें, सीमाओं को चुनौती दें और खुद को एक कुशल एवं रोजगार योग्य प्रोफेशनल के रूप में विकसित करें। डॉ. शीतल ठक्कर, प्रोफेसर एवं प्रमुख, एजेएलसी ने दीक्षारंभ के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों को अनुशासन, नैतिक मूल्यों और शिक्षक-छात्र के बीच सहयोग की भावना से जोड़ने के लिए है, जो समग्र शिक्षा का आधार है। कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ. सुमेधा भंडारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की और छात्रों को पीएयू के डीन, डायरेक्टर्स और अधिकारियों से परिचित कराया ताकि वे विश्वविद्यालय के प्रशासनिक ढांचे को समझ सकें। पूर्व प्रमुख डॉ. सरबजीत सिंह ने स्ट्रेस मैनेजमेंट विषय पर व्याख्यान दिया, जिसमें उन्होंने जीवन के वास्तविक अनुभवों के माध्यम से भावनात्मक स्थिरता का महत्व समझाया। इस इंटरएक्टिव सत्र में छात्रों ने अपनी जिज्ञासाएं साझा कीं और शिक्षकों के साथ संवाद किया। आइस-ब्रेकिंग सत्र में लीडर ऑफ द डे और क्लास रिप्रजेंटेटिव की नियुक्ति की गई, जिससे छात्रों में नेतृत्व की भावना और आपसी सामंजस्य की शुरुआत हुई। इस प्रारंभिक संरचना का उद्देश्य छात्र सहभागिता को बढ़ाना है। दोपहर बाद, डॉ. वी.पी. सेठी ने यूनिवर्सिटी की एंटी-रैगिंग पॉलिसी और शिकायत निवारण प्रणाली पर बात की। डॉ. टी.एस. रियाड़, अतिरिक्त निदेशक, कम्युनिकेशन ने सत्र की शुरुआत की जिसमें वर्चुअल टूर के माध्यम से छात्रों को पीएयू के अकादमिक ब्लॉक, प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय, म्यूजियम, कैफेटेरिया और अन्य सुविधाओं से परिचित कराया गया। कम्युनिकेशन सेंटर द्वारा तैयार एक डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम के अंत में डॉ. आशु तूर, एसोसिएट प्रोफेसर, एजेएलसी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। छात्रों द्वारा फीडबैक फॉर्म जमा करने और लीडर ऑफ द डे द्वारा दिन की गतिविधियों का सारांश प्रस्तुत करने के साथ प्रथम दिन का समापन हुआ। आने वाले दिनों में यह ओरिएंटेशन प्रोग्राम अकादमिक गाइडेंस, करियर सलाह, मूल्य आधारित शिक्षा, मानसिक स्वास्थ्य और सह-शैक्षणिक भागीदारी पर केंद्रित रहेगा, जिससे छात्रों की मजबूत नींव तैयार की जा सके।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment