1
पंजाब पुलिस ने सीमा पार पाकिस्तान से चल रहे नशा तस्करी गिरोह पर बड़ा एक्शन किया है। बठिंडा पुलिस ने छह प्रमुख तस्करों को काबू किया है। वहीं, टोयोटा फॉर्च्यूनर कार से 40 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह खेप पाकिस्तान स्थित संचालकों द्वारा पंजाब में वितरण के लिए भेजी गई थी। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान लखवीर सिंह उर्फ लखा (33), प्रभजोत सिंह (26), रंजोध सिंह (27), आकाश मारवाहा (21), रोहित कुमार (25), और गुरचरण सिंह उर्फ गुरी (27) के रूप में हुई है, जो सभी श्री मुक्तसर साहिब के मलौत के निवासी हैं। आरोपी लखवीर सिंह और प्रभजोत सिंह का आपराधिक इतिहास है, जिनके खिलाफ क्रमशः आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।