सीहोर की बेटी ने देश का नाम रोशन, कैनोइंग में 50 मेडल जीतने वाली कावेरी बनीं नेवी अफसर

by Carbonmedia
()

MP News: जीवन में कुछ करने का जज्बा हो और मन में दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो विपरीत परिस्थितियां भी आगे बढ़ने और मंजिल तक पहुंचने से नहीं रोक पाती. सीहोर जिले की भैरूंदा तहसील के एक छोटे से गांव मंडी की बेटी कावेरी ढ़ीमर एक ऐसी सफल बेटी है जिसने कठिन परिस्थितियों में हार नहीं मानी और खेल के क्षेत्र में न केवल अपना बल्कि प्रदेश और देश का नाम पूरी विश्व में रोशन किया है.


कावेरी ने अपनी मेहनत और कठिन संघर्ष से अपना नाम खेल के क्षेत्र में सुनहरे अक्षरों में अंकित करा दिया है. इतने कठिन संघर्ष और सफलता की कहानी शायद ही कभी किसी ने सुनी होगी. 


बेटी कावेरी ने कैनोइंग गेम्स में नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर 50 से ज्यादा मेडल जीते और देश का नाम रोशन किया. कावेरी ने एशियन चैंपियनशिप में 01 ब्रांज मेडल जीता है, इसके साथ ही नेशनल चैंपियनशिप में 45 गोल्ड, 6 सिल्वर और 3 ब्रांज मेडल अपने नाम किए हैं.


मध्य प्रदेश की बेटी कावेरी जो कभी अपने पिता का कर्ज चुकाने के लिए नर्मदा में मछली पकड़ा करती थी, इसी कठिन संघर्ष के साथ उस बेटी ने इंडियन नेवी तक का सफर तय कर लिया है. वर्तमान में बेटी कावेरी इंडियन नेवी में एजीपीओ (पीटी) ऑफिसर के पद पर कार्य कर देश की सेवा कर रही हैं.



• सफलता की कहानी

• सीहोर जिले की बेटी कावेरी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया देश का नाम रोशन

• कावेरी ने एशियन चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल सहित नेशनल चैंपियनशिप में जीते हैं 50 से अधिक मेडल

• पिता का कर्ज चुकाने के लिए नर्मदा में मछली पकड़ती थी बेटी कावेरी pic.twitter.com/y8dfRBcjg3


— Collector Sehore (@CollectorSehore) May 25, 2025




हुनर को  बना लिया अपना जुनून
कावेरी के परिवार में  11 सदस्य है, जिसमें माता-पिता सहित 07 बहनें एवं 02 भाई शामिल हैं. कावेरी के पिता नर्मदा में मछली पकड़कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे. कमजोर आर्थिक स्थिति और आमदनी कम होने के कारण जब परिवार का गुजारा चलाना कठिन हुआ तो पिता ने कर्ज ले लिया. इस कर्ज को चुकाने में बेटी कावेरी अपने पिता का सहारा बनी. पानी में नाव चलाते हुए बेटी कावेरी को जब एक स्पोर्ट्स ऑफिसर ने देख तो उन्होंने कावेरी को कैनोइंग गेम्स में ट्रेनिंग के लिए प्रेरित किया. स्पोर्ट्स ऑफिसर ने कावेरी को कैनोइंग गेम्स में ट्रेनिंग के लिए वाटर स्पोर्ट अकादमी भोपाल पहुंचा दिया. इसके पश्चात बेटी कावेरी ने अपने इस हुनर को अपना जुनून बना लिया. 


50 से ज्यादा मैडल जीते
बेटी कावेरी ने एक के बाद एक कैनोइंग गेम में नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर 50 से ज्यादा मेडल जीते और देश का नाम रोशन किया. कावेरी ने एशियन चैंपियनशिप में 01 ब्रांज मेडल जीता और नेशनल चैंपियनशिप में 45 गोल्ड, 06 सिल्वर और 03 ब्रांज मेडल अपने नाम किए. इस उपलब्धि के लिए उस समय के तत्कालीन मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने बेटी कावेरी को 11  लाख रुपये का इनाम भी दिया था.


कावेरी के माता-पिता है बहुत खुश 
बेटी कावेरी का पिछले साल स्पोर्ट्स कोटे में इंडियन नेवी में सिलेक्शन हो गया. नेवी में सिलेक्ट होने के बाद जब बेटी कावेरी अपने गांव पहुंची तो परिवार एवं ग्राम वासियों ने अपनी इस बेटी का धूमधाम से स्वागत किया. नांव से इंडियन नेवी तक के इस सफर में बेटी कावेरी को कई संघर्षों का सामना करना पड़ा. इतने संघर्षों एवं विपरीत परिस्थियों के बाद भी बेटी कावेरी की हिम्मत नहीं टूटी बल्कि वह अपने बुलंद हौंसलों के साथ आगे बढ़ती रही.


इसी बुलंद हौंसले और मेहनत का नतीजा यह रहा कि जो बेटी कावेरी कभी पिता के कर्ज के 40 हजार रूपये चुकाने के लिए नाव चलाकर मछलियां पकड़ती थी, वो अब भारतीय जल सेना में आफिसर बनकर देश की सेवा कर रही है. अपनी बेटी की इस सफलता को लेकर कावेरी के माता-पिता बहुत खुश है. कावेरी के पिता कहते हैं कि बेटी कावेरी ने जिस संघर्ष के साथ यह सफलता पाई है, यह हमने सपने मे भी नही सोचा था, वास्तव में बेटी हो तो कावेरी जैसी.  


सीमित संसाधनों के बावजूद हार नहीं मानी कावेरी
वास्तव में संघर्षों का सामना कर बेटी कावेरी ने जो सफलता पाई है, वह हर बेटी और हर परिवार के लिए एक मिसाल है. बेटी कावेरी के जीवन की कहानी सिर्फ एक सफलता की कहानी नहीं, बल्कि यह महिला सशक्तिकरण का जीता-जागता उदाहरण है. आर्थिक तंगी, सामाजिक चुनौतियां और सीमित संसाधनों के बावजूद कावेरी ने हार नहीं मानी. कावेरी की सफलता यह दर्शाती है कि जहां हिम्मत होती है वहां रास्ते खुद बन जाते हैं, बेटियां कमजोर नहीं होती बस उन्हें मौका चाहिए. बेटी कावेरी की सफलता इस बात का जीता जागता उदाहरण है.


सीहोर से धर्मेंद्र यादव की रिपोर्ट.


ये भी पढ़ें: MP: शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर से की ‘विकसित भारत’ यात्रा की शुरुआत, कहा- ‘​किसान कल्याण…'

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment