सुपरस्टार के पिता ने पहली बीवी के होते हुए रचाई दूसरी शादी, अब दोनों के साथ गुजार रहे ऐसी जिंदगी

by Carbonmedia
()

Bollywood Lesser Known Story: बॉलीवुड में शादी के बाद तलाक और तलाक के बाद दूसरी शादी कोई नई बात नहीं है. लेकिन कुछ दिग्गज हस्तियां ऐसी भी रही हैं जिन्होंने पहली बीवी के होते हुए दूसरी शादी रचाई है. आज हम आपको ऐसे ही एक कलाकार के बारे में बता रहे हैं. बॉलीवुड में इनके बेटे के नाम का सिक्का चलता है तो वहीं खुद उन्होंने भी एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपना योगदान दिया है.


हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार सलमान खान के पिता सलीम खान की जो एक बेहतरीन राइटर के तौर पर जाने जाते हैं. सलीम खान ने पहली शादी 1964 में सुशीला चरक से की थी. सलीम से शादी के बाद सुशीला ने अपना नाम बदलकर सलमा खान रख लिया. सलीम और सलमा के चार बच्चे हुए जिनके नाम सलमान, अरबाज, सोहेल और अलवीरा खान हैं.


दोनों बीवियों के साथ ऐसी लाइफ जी रहे सलीम खान
सलमा खान के होते हुए शादी के 17 साल बाद सलीम खान ने हेलेन से दूसरी शादी रचाई. ऐसे में बॉलीवुड गलियारों में इसकी खूब चर्चा हुई. हेलेन से शादी के बाद भी सलीम खान ने सलमा खान को तलाक नहीं दिया और वे आज भी अपनी दोनों बीवियों के साथ खुशहाल मैरिड लाइफ जी रह रहे हैं. सलमा खान और हेलेन अक्सर फैमिली फोटोज में साथ पोज देती भी दिखाई देती हैं.


हेलेन से शादी पर बीवी सलमा ने किया था ऐसे रिएक्ट
एक इंटरव्यू में सलीम खान ने हेलेन से शादी करने पर सलमा खान का रिएक्शन भी शेयर किया था. उन्होंने खुलासा किया था कि अपनी दूसरी शादी की खबर खुद उन्होंने ही सलमा को दी थी और तब उनकी पहली बीवी ने कैसे रिएक्ट किया था. सलीम खान ने जूम से बातचीत में कहा था- ‘जब मैंने उसे (सलमा को) बताया तो उसने मुझसे हाथ नहीं मिलाया और मुझे बताया कि मैं कितना बढ़िया काम कर रहा हूं. बेशक, हमारे बीच समस्याएं थीं, लेकिन बहुत कम समय के लिए. उसके बाद, सब कुछ स्वीकार कर लिया गया.'


दूसरी शादी पर कैसा था बच्चों का रिएक्शन?
हेलेन से शादी करने पर बच्चों के बारे में सलीम खान ने बताया- ‘मैंने उस समय अपने बच्चों से कहा, तब वे बहुत छोटे थे, वे इसे अभी नहीं समझेंगे लेकिन जब वे बड़े हो जाएंगे तो समझ जाएंगे. मैंने उनसे कहा कि मेरी जिंदगी में एक और शख्स आ गया है. मैंने उससे शादी कर ली है,.मुझे तुमसे कोई उम्मीद नहीं है. मैं तुमसे ये उम्मीद नहीं करता कि तुम उससे उतना प्यार करो जितना तुम अपनी मां से करते हो, लेकिन मैं चाहता हूं कि तुम उसे उतनी ही इज्जत दो.'


’मेरे धर्म ने मुझे दोबारा शादी करने की इजाजत दी'
हेलेन से शादी को लेकर स्क्रिप्ट राइटर ने आगे कहा था- ‘जब मैं पीछे देखता हूं, तो ये चीजें किसी तकनीक से काम नहीं करतीं. आपको इसके बारे में ईमानदार होना चाहिए, आपको कमिटेड होना चाहिए. मैं हेलेन के साथ आगे बढ़ सकता था, शायद वो इस पर आपत्ति नहीं जताती या इससे पीड़ित नहीं होती. लेकिन मेरे धर्म ने मुझे दोबारा शादी करने की इजाजत दी थी और मैं उसे एक दर्जा देना चाहता था, इसलिए मैंने उससे शादी की.'

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment