‘सुप्रीम कोर्ट का निर्णय हमारी जीत’, बोली RJD- नीतीश सरकार योजना चोर…

by Carbonmedia
()

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष को करारा जवाब देते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 400 से बढ़ाकर 1100 कर दिया और आज सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने वाले राज्य के 1 करोड़ 11 लाख लाभुकों को डीबीटी से सीधे राशि भेजी जारही है, लेकिन नीतीश सरकार के इस काम में योजना चुराने का आरोप लगाया गया है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि या नकलची सरकार है.
उन्होंने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाने की घोषणा की थी. उन्होंने योजना बताई और इस सरकार ने उसको चुरा लिया, हालांकि यह चुनावी घोषणा है आज राशि देंगे और चुनाव के बाद कहेंगे यह जुमला है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने घोषणा की थी कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1500 देंगे, इन्होंने तो 1100 ही किया है.
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि युवा आयोग जो नीतिश सरकार ने गठन किया है यह भी तेजस्वी यादव की ही योजना थी. यह सरकार तेजस्वी की नकल कर रही है, यह नकलची सरकार है. अब यह क्या करेगी, इससे भलाई बिहार का होने वाला नहीं है ,नीतीश सरकार की विदाई जनता करेगी.
वहीं वोटर लिस्ट पुनरनिरीक्षण मामले पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लेकर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव जो मांग कर रहे थे कि आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड की मान्यता मिलनी चाहिए तो इस पर तो सुप्रीम कोर्ट ने भी सवाल खड़े किए हैं. चुनाव आयोग से कहा है कि यह सब मान्य होना चाहिए तो यह हम लोग की जीत है.
वोट बंदी के खिलाफ जो लड़ाई है, उसमें तो हम लोग को न्याय मिलेगा ही, गरीबों के मताधिकार को कोई छीन नहीं सकता है. चुनाव आयोग अगर बीजेपी का आयोग बनकर काम करेगा तो इसका विरोध होगा. प्रतिकार होगा हम लोग सड़क से लेकर अदालत तक लड़ाई लड़ रहे हैं. 
पटना के रानी रनिया तलाव थाना क्षेत्र में गुरुवार को बालू व्यवसाय रमाकांत यादव की हत्या को लेकर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि  यह तो लगातार पूरे बिहार में हत्या का दौर शुरू है. पटना में अभी गोपाल खेमका की हत्या का गुत्थी पूरी तरह सुलझा नहीं है कि कल पटना में ही एक व्यवसायी को घर में घुसकर गोली मार दी गई. 
कोई ऐसा दिन और समय नहीं है जब अपराधी किसी की हत्या नहीं कर रहे हैं. बिहार में अपराधियों की बहार है और यह डबल इंजन की नीतिशे सरकार है. बिहार में सरकार का इकबाल समाप्त हो गया है. बिहार में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल है लेकिन सरकार मस्त है और बिहार की जनता त्रस्त है. उन्होंने कहा कि अब तो बिहार छोड़कर लोग भाग रहे हैं. कब कौन किसे कहां गोली मार दे पूरे बिहार की जनता भयभीत होकर जी रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव में JMM की एंट्री कराने में जुटी कांग्रेस, बनाया सियासी रोडमैप!

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment